प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा विधेयक के पारित होने पर नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

 प्रधानमंत्री ने कहा, “संसद द्वारा संवैधानिक संशोधन के पारित होने के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है।

 संशोधन के पारित होने के बाद बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा का स्थायी समाधान और लंबे समय से लंबित सीमा संबंधी मुद्दों का समाधान निकला है।

 इससे एक स्थिर और शांतिपूर्ण सीमा, सीमा के बेहतर प्रबंधन और समन्वय में मदद मिलेगी और साथ ही सुरक्षा को भी बेहतर करने में मदद मिलेगी।

 मैं असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल राज्यों को और सभी राजनीतिक दलों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूँ।

 यह हमारे पड़ोसियों के साथ रचनात्मक संबंधों का निर्माण करने में देश की सामूहिक इच्छा को दर्शाता है।

 मैंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और इस ऐतिहासिक अवसर पर बांग्लादेश के लोगों को बधाई दी।

 मैं हमारे राजग के सहयोगी दलों का भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूँ जिनका भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा विधेयक के पारित होने में महत्वपूर्ण योगदान है।

 मैंने सोनिया जी, खड़गे जी, जयललिता जी, करुणानिधि जी, येचुरी जी, मायावती जी, मुलायम सिंह जी, नवीन बाबू और शरद यादव जी से बात की है।

 मैंने विधेयक के पास होने के इस ऐतिहासिक यात्रा में सहयोग देने के लिए इन नेताओं को धन्यवाद दिया है। इस विधेयक के पारित होने से बांग्लादेश के साथ हमारे संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ेगा।” 

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Rabi acreage tops normal levels for most crops till January 9, shows data

Media Coverage

Rabi acreage tops normal levels for most crops till January 9, shows data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने संस्कृत का एक सुभाषितम् साझा किया, जिसमें नागरिकों से उच्च उद्देश्य के लिए "उठो, जागो" का आग्रह किया गया है
January 13, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज संस्कृत का एक सुभाषितम् साझा किया, जिसमें नागरिकों से जागृति की भावना अपनाने का आग्रह किया गया है। सफलता तभी प्राप्त होती है जब व्यक्ति जीवन के चुनौतीपूर्ण पथ पर साहस और स्पष्टता के साथ दृढ़ता से चलता है।

श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“उत्तिष्ठत् जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत्।

क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया दुर्गं पथस्तत्वयो वदन्ति॥”