प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-16 अक्टूबर 2016 को गोवा में आयोजित होने वाले 8वें ब्रिक्स समिट और पहले ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच समिट में हिस्सा लेंगे
राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा हमें रूस की समय के साथ परखी दोस्ती और साझेदारी को समेकित और पुनः सुदृढ़ करने का अवसर देगी: प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति टेमेर की यात्रा से भारत के महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी ब्राजील के साथ सहयोग के नए आयाम खुलेंगे: प्रधानमंत्री
इस साल ब्रिक्स के अध्यक्ष के तौर पर, भारत को यह मौका मिला है कि विविध क्षेत्रों में लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर मजबूती दे: प्रधानमंत्री
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन इंट्रा-ब्रिक्स सहयोग और विकास, शांति, स्थिरता और सुधार के लिए उन्नत साझा एजेंडा को मजबूती देगा: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गोवा में 15-16 अक्टूबर 2016 को आयोजित 8वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच शिखर वार्ता में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन से पहले ब्रिक्स और बिम्सटेक परिवार के नेताओं का स्वागत किया।

फेसबुक पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

‘भारत को गोवा में 15-16 अक्टूबर 2016 को 8वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और उसके बाद ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच शिखर वार्ता की मेजबानी करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है। मैं ब्रिक्स और बिम्सटेक परिवार के दस नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तत्पर हूं। गोवा में मुझे भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दि्वपक्षीय यात्रा के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर का स्वागत करने का भी अवसर मिलेगा।

राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा से हमें रूस के साथ अपनी अनोखी दोस्ती और भागीदारी को और सुदृढ़ करने का अवसर प्राप्त होगा। राष्ट्रपति टेमेर की यात्रा से हमारे एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार ब्राजील के साथ नए क्षेत्रों में सहयोग का रास्ता खुलेगा ।

हमारे लक्ष्य की राह में बाधा बनने वाली अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए मैं चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और रूस के अपने साथी नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत के लिए भी मैं तत्पर हूं।

इस साल ब्रिक्स के अध्यक्ष के रूप में भारत ने व्यापार, खेल, शिक्षा, फिल्म, छात्रवृत्ति और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सदस्य देशों के लोगों के बीच संबंधों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया है।

हमें यह विश्वास है कि उत्तरदायी, सामूहिक और समावेशी समाधान तैयार करने के हमारे प्रयास के तहत हमारे लोग निर्णायक भागीदार होंगे। ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक और कंटिंजेन्‍ट रिजर्व अरेंजमेंट जैसी पहलों की सफलता के साथ ही गोवा में हम नई पहल का शुभारंभ करेंगे।

मुझे उम्मीद है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्रिक्स देशों के बीच आपसी सहयोग को मजबूती देगा और विकास, शांति, स्थिरता एवं सुधार के लिए हमारा साझा कार्यक्रम तय करेगा।

मुझे खुशी है कि बांग्लादेश, भुटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड के बिम्सटेक नेताओं के आउटरीच शिखर सम्मेलन के लिए भारत सुविधा मुहैया करा रहा है।

कुल मिलाकर करीब दो तिहाई मानवता के प्रतिनिधित्व के साथ ही हम सहयोग और लाभांश के लिए क्षमता का दोहन करने की उम्मीद करते हैं। भारत नई साझेदारी के लिए पुल तैयार करने और हमारी आरोपित समस्याओं के लिए साझा समाधान तलाशने के लिए तत्पर है।

"

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s medical education boom: Number of colleges doubles, MBBS seats surge by 130%

Media Coverage

India’s medical education boom: Number of colleges doubles, MBBS seats surge by 130%
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 8 दिसंबर 2024
December 08, 2024

Appreciation for Cultural Pride and Progress: PM Modi Celebrating Heritage to Inspire Future Generations.