लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित दो पुस्तकों का  विमोचन किया और दोनों पुस्तकों की पहली प्रति राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सौंपी। 

मन की बात पुस्तक के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री को एक प्रभावी वक्ता बताते हुए उनकी सराहना की। मन की बात कार्यक्रम की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह कार्यक्रम नागरिकों को साथ जोड़ने का एक माध्यम है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मन की बात में उठाए गए तमाम विषयों के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। 

राष्ट्रपति ने कहा, “सभी अच्छे राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के बारे में जो एक बात सामान्य होती है, वह यह कि वे सभी प्रभावी वक्ता होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्रभावी वक्ता हैं। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुने गए विषय देश के करोड़ों लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं। उन्होंने अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है और उनके द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों से देश में बड़ा बदलाव आया है।”

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Unemployment rate falls to 4.7% in November, lowest since April: Govt

Media Coverage

Unemployment rate falls to 4.7% in November, lowest since April: Govt
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने योद्धाओं की विनम्रता और निस्वार्थ साहस को दर्शाते हुए संस्कृत सुभाषितम साझा किया
December 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक संस्कृत सुभाषितम साझा किया-

“न मर्षयन्ति चात्मानं
सम्भावयितुमात्मना।

अदर्शयित्वा शूरास्तु
कर्म कुर्वन्ति दुष्करम्।”

यह संस्कृत सुभाषितम् दर्शाता है कि सच्चे योद्धा अपनी प्रशंसा करना उचित नहीं समझते और बिना कुछ कहे कठिन व चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरा करते रहते हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा:

“न मर्षयन्ति चात्मानं
सम्भावयितुमात्मना।

अदर्शयित्वा शूरास्तु
कर्म कुर्वन्ति दुष्करम्।।”