“गुजरात के सारंगपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एच एच प्रुमुख को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भावनाओं से भरे हुए एक भाषण में प्रधानमंत्री ने एच एच प्रमुख और खुद से जुड़ी बातों को याद किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से दोनों के बीच गहरी समझ थी। श्री मोदी ने एच एच प्रमुख स्वामी के बारे कहा कि वो केवल संत ही नहीं थे बल्कि एक लोक संग्राहक थे। श्री मोदी ने कहा कि वो ऐसे व्यक्तित्व थे जो कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को भी प्रेरणा प्रदान करते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एच एच प्रमुख स्वामी के विचार आने वाली पीढीयों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।”






