प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय एथलीटों की सराहना की। पीएम मोदी ट्वीट कर युवा निशानेबाजों की सराहना की और कहा कि उनकी उपलब्धियों पर हर भारतीय को गर्व है। 

10 मीटर एयर राइफल पुरुषों के जूनियर फाइनल में कांस्य पदक जीतने वाले अर्जुन बबूटा को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे युवा मित्र अर्जुन बबूटा ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुषों के जूनियर फाइनल में कांस्य जीतकर भारत को गर्व करने का अवसर दिया है। चंडीगढ़ से उठकर अर्जुन ने खुद को विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक उत्कृष्ट शूटर के रूप में प्रदर्शित किया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मीटर एयर राइफल महिला ज्यूनियर ईवेंट में गोल्ड जीतने वाली ईलावेनिल वैलेरिवन की सराहना की और गुजरात में हुए उनके स्वागत की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

विवान कपूर की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “जब प्रतिभावान भारतीय खिलाड़ी विवान कपूर ने ट्रैप मेन्स जूनियर ईवेंट के फाइनल में कांस्य पदक जीता तो पूरे भारत को इस बात की खुशी हुई। विवान को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री ने मनु भाकेर की प्रशंसा करते हुए कहा, “आईएसएसएफ विश्व कप में पदक विजेताओं में से सबसे कम उम्र की मनु भाकेर के शानदार प्रदर्शन को कोई भी नहीं भूल सकता है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मनु भाकेर भारत की सबसे होनहार एथलीटों में से एक हैं।

पीएम मोदी ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुषों की जूनियर स्पर्धा में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीतने वाले गौरव राणा और अनमोल को बधाई दी। उन्होंने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन्स जूनियर ईवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले अनीश की प्रशंसा की।

25 मीटर पिस्टल महिला जूनियर के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रतिभावान मुस्कान की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मुस्कान ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से 125 करोड़ भारतीयों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में वे अपना खेल ऐसे जारी रखेंगी और सफलता हासिल करती रहेंगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने स्केट महिला जूनियर ईवेंट में कांस्य जीतने वाली गनीमत सेखों की सराहना की।

पीएम मोदी ने कहा कि युवा निशानेबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट को बढ़ावा मिलेगा और इससे कई युवाओं को खेलने की प्रेरणा मिलेगी।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India’s forex reserves jump $1.68 billion to $688.94 billion: RBI

Media Coverage

India’s forex reserves jump $1.68 billion to $688.94 billion: RBI
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Chief Minister of Gujarat meets Prime Minister
December 19, 2025

The Chief Minister of Gujarat, Shri Bhupendra Patel met Prime Minister, Shri Narendra Modi today in New Delhi.

The Prime Minister’s Office posted on X;

“Chief Minister of Gujarat, Shri @Bhupendrapbjp met Prime Minister @narendramodi.

@CMOGuj”