प्रधानमंत्री मोदी ने आज अरुण जेटली जी की श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "अरुण जेटली जी वनलाइनर के लिए जाने जाते थे। वे अपनी बातें वनलाइनर के जरिए कह देते थे, जिसका बड़ा प्रभाव होता था। आज अपने से कम उम्र के दोस्त को श्रद्धांजलि देना पड़ रहा है। उनका हमें छोड़कर जाना बहुत बड़ी क्षति है। अरुण जेटली जी की कमी मुझे हमेशा खलेगी।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "अरुण जेटली जी पार्टी व्यवस्था के बाहर नहीं रहे। अक्सर हमें कार्यक्रम में बाहर रहना पड़ता था। वो चाहते तो पार्टी कार्यालय के बाहर भी रह सकते थे, लेकिन वो कभी ऐसा नहीं करते थे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अरुण जेटली जी सही शब्दों का सही वक्त पर इस्तेमाल करते थे। ये सब सीख कर हम बहुत कुछ कर सकते हैं। देशहित में उन्होंने नई सोच, नई ऊर्जा की मिसाल पेश की है। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।"
Arun Jaitley Ji remained a very close friend. He was a stalwart blessed with so much talent.
— PMO India (@PMOIndia) September 10, 2019
He was a multi-faceted personality. I miss his presence: PM @narendramodi
Jaitley Ji had health ailments but if one spoke to him, he was more concerned about the nation.
— PMO India (@PMOIndia) September 10, 2019
Serving the nation energised him: PM @narendramodi
If a client spoke to Jaitley Ji in private, the client would be disappointed. Because, he or she would feel Jaitley Ji was not bothered about the case.
— PMO India (@PMOIndia) September 10, 2019
But, in Court Jaitley Ji was so brilliant, he would know all the facts of the case and ensure that the case is won: PM
Whatever work Jaitley Ji got, he added tremendous value to that.
— PMO India (@PMOIndia) September 10, 2019
We will all remember so many memories with Arun Ji.
His life inspires us to work harder for the nation: PM @narendramodi