प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय माइक्रो क्रेडिट द्वारा आयोजित समारोह में ई-रिक्शा वितरित किये
प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में रिक्शा चालक के परिवारों के साथ बातचीत की
सरकार का मुख्य उद्देश्य - युवाओं के लिए रोजगार और गरीबों का कल्याण: प्रधानमंत्री
युवाओं को रोजगार खोजने की बजाय रोजगार बनाने पर ध्यान देना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने 2100 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाई, लाभार्थियों को रूपे कार्ड वितरित किये

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज लखनऊ में ई-रिक्शा के वितरण के लिए ‘भारतीय माइक्रो क्रेडिट’ द्वारा आयोजित एक समारोह में शि‍रकत की।

प्रधानमंत्री ने एक चौपाल में रिक्शा चालकों के परिवारों से बातचीत की। बातचीत के दौरान अतिरिक्त आय के एक हिस्से की बचत करने और बच्चों की शिक्षा जैसे विषयों पर चर्चाएं हुईं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया ने यह मान लिया है कि भारत ही आज विश्‍व में सबसे तेजी से विकास करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद इस तरह की उल्‍लेखनीय स्‍थि‍ति देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबों का कल्याण करना और युवाओं को रोजगार देना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी मांगने के बजाय नौकरी सृजित करने वाला बन जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने इस बात का उल्‍लेख किया कि ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ की शुरुआत के बाद एक साल से भी कम समय में इससे 2 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ई-रिक्शा हासिल करने वाले लोगों के लिए यह सिर्फ पेडल रिक्शा से ई-रिक्शा की तरफ उन्‍मुख होने का एक साधारण परिवर्तन नहीं है, बल्कि एक संपूर्ण परिवर्तनकारी प्रक्रिया है।

प्रधानमंत्री ने चयनित लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ-साथ प्रतीकात्मक तौर पर ‘रुपे कार्ड’ भी सौंपे। प्रधानमंत्री ने 2100 ई-रिक्शा की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Net direct tax collection grows 18% to Rs 11.25 trillion: Govt data

Media Coverage

Net direct tax collection grows 18% to Rs 11.25 trillion: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल हुए
October 12, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली में विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया:

"दिल्ली में विजयादशमी कार्यक्रम में भाग लिया। हमारी राजधानी पारंपरिक रूप से रामलीला के शानदार कार्यक्रमों के लिए जानी जाती है। ये आस्था, संस्कृति और विरासत का एक जीवंत उत्सव है।"