5 वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा था तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है, मैया ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया: प्रधानमंत्री मोदी
पूरा देश बदलाव महसूस कर रहा है, नया भारत आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, हमारा रास्ता और रफ्तार सही है, विरोधी भी हमारा लोहा मानते हैं: पीएम मोदी
काशी ने मुझे सिर्फ एमपी नहीं पीएम बनने का आशीर्वाद दिया, मुझे 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास की ताकत दी: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में रोड शो और गंगा आरती के बाद काशी के प्रबुद्धजनों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल में काशी से मिला प्यार अविस्मरणीय है। काशी महान मनीषियों भगवान बुद्ध, तुलसीदास और रविदास की धरती है। उन्होंने कहा, “काशी से मेरा संबंध सिर्फ मतपत्रों तक सीमित नहीं है। यहां के लोगों से हमारा दिल का नाता है। हम यहां के सुख-दुख में बराबर के भागीदार हैं।”

पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार की कार्यशैली और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पूरा देश बदलाव महसूस कर रहा है। नया भारत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। हमारा रास्ता और रफ्तार सही है। विरोधी भी हमारा लोहा मानते हैं। वजह यह है कि काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बन रहा है। बनारस से लटके हुए तार गायब हो रहे हैं। यहां के रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं।”

आतंकवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पिछले पांच वर्षों में भारत के किसी शहर, किसी पवित्र संस्थान या मंदिर पर कोई आतंकी हमला नहीं हो सका है। इतना बड़ा कुंभ का मेला सुख-शांति के साथ संपन्न होते हुए देश ने देखा। जम्मू-कश्मीर में आतंकी अब बहुत थोड़े से दायरे में सिमट कर रह गए हैं। पुलवामा में उन्होंने हमारे 40 जवानों को शहीद किया था। इस हमले के बाद उसी क्षेत्र में अब तक 42 आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुका है। यह हमारे काम करने का तरीका है।”

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि 5 वर्ष पहले जब काशी की धरती पर उन्होंने कदम रखा था, तब उन्होंने कहा था कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया है। मैया ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में यह फकीर भी रम गया। उन्होंने कहा, “काशी ने मुझे सिर्फ एमपी नहीं पीएम बनने का आशीर्वाद दिया। मुझे 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास की ताकत दी। समर्थ, सम्पन्न और सुखी भारत के लिए विकास के साथ-साथ सुरक्षा अहम है। मेरा यह मत रहा है कि परिवर्तन तभी सार्थक और स्थायी होता है, जब जन-मन बदलता है।”

 

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Unemployment rate falls to 4.7% in November, lowest since April: Govt

Media Coverage

Unemployment rate falls to 4.7% in November, lowest since April: Govt
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 15 दिसंबर 2025
December 15, 2025

Visionary Leadership: PM Modi's Era of Railways, AI, and Cultural Renaissance