इन चुनावों में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को अपनी हार का डर सता रहा है, इसलिए वे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
वामदल और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिन्होंने राज्य को बर्बाद कर दिया है: त्रिपुरा में पीएम मोदी
25 सालों से त्रिपुरा की जनता कम्युनिस्ट पार्टी के कुशासन का सामना कर रही है: प्रधानमंत्री
क्या कारण है कि त्रिपुरा की कम्युनिस्ट सरकार राज्य में न तो न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करती है और ना ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करती है: प्रधानमंत्री मोदी
कम्युनिस्ट पार्टी 'गणतंत्र' में नहीं, 'गनतंत्र' में विश्वास करती है: पीएम मोदी
वामपंथी सरकार का अहंकार त्रिपुरा में लोगों के विकास और कल्याण के लिए बाधा बन गया है: प्रधानमंत्री
हमारी सरकार का मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास’: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा में अगरतला के शांतिर बाजार और अस्थबल मैदान में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 'त्रिपुरा समेत समूचे पूर्वोत्तर के विकास के लिए केंद्र सरकार विशेष ध्यान दे रही है।' उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार विकास के लिए समर्पित है और सबका साथ सबका विकास मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।'

प्रधानमंत्री के अनुसार 'केंद्र सरकार त्रिपुरा में रेल नेटवर्क, रोड नेटवर्क, एयर नेटवर्क और डिजिटल नेटवर्क बढ़ाना चाहती है। केंद्र सरकार आधुनिक त्रिपुरा बनाना चाहती है। उसके लिए जहां एक तरफ न्यू इंडिया का सपना है, तो दूसरी तरफ न्यू त्रिपुरा का सपना है।'

 

प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में वादा किया है कि बीजेपी की सरकार आने पर यहां के मजदूरों को पूरे देश के बराबर मजदूरी दी जाएगी और गरीबों को उनका हक दिलाया जाएगा।' श्री मोदी ने ये भी बताया कि 'राज्य में बीजेपी की सरकार आने पर सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा और पिछले वर्षों का बकाया भी भुगतान किया जाएगा।'

श्री नरेन्द्र मोदी ने नौजवानों से कहा है, कि वो उनकी आशा और अरमानों को पूरा करना चाहते हैं। केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 'केंद्र में उनकी सरकार  आने के बाद मुद्रा योजना के तहत बैंक से पैसा मिलता है। त्रिपुरा में मुद्रा योजना के तहत 6 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला है और उसमें भी आधे से अधिक महिलाओं ने बैंकों से पैसा लेकर अपने पैरों पर खड़े होने का काम किया है।'

प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के जीविकोपार्जन के मुख्य साधन बांस के पुराने कानून का जिक्र करते हुए कहा कि 'पहले की सरकारों ने बांस को पेड़ की श्रेणी में डाला हुआ था, जिसे उनकी सरकार ने घास की श्रेणी में डाला और अब कोई भी बांस काट सकता है, बेच सकता है, कमाई कर सकता है, इस फैसले से त्रिपुरा के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।'

श्री मोदी के अनुसार 'आज दिल्ली में ऐसा प्रधानमंत्री बैठा है, जो शांतिर बाजार के लोगों की एक आवाज पर दिल्ली से दौड़ कर चला आता है। वह यहां इसलिए आए हैं, क्योंकि आपने बुलाया है। देश का प्रधानमंत्री आपकी इच्छा के लिए काम करता है।'

भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'देश में बड़ी संख्या में महिलाएं चूल्हा जलाने पर मजबूर हैं, केंद्र सरकार ने उन्हें मुफ्त में रसोई गैस देने का बीड़ा उठाया है, त्रिपुरा में भी लाखों महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है।' उनके अनुसार, 'त्रिपुरा के 26 गांव में बिजली का खंभा भी नहीं था। केंद्र सरकार ने एक-एक गांव में बिजली पहुंचाने का बीड़ा उठाया और आज त्रिपुरा के उन 26 गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है। सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ घरों में मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है। जल्द ही त्रिपुरा में भी हर घर में बिजली होगी।' 

केंद्र सरकार की आवास योजना के बारे में बताते हुए कहा कि 'सरकार ने 2022 तक देश के गरीब से गरीब नागरिक के पास अपना घर होने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए काम किया जा रहा है।' श्री मोदी ने बजट में घोषित की गई आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी बताया और कहा कि 'इस योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये सालाना तक चिकित्सा का खर्च केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा।'

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India outpaces global AI adoption: BCG survey

Media Coverage

India outpaces global AI adoption: BCG survey
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 17 जनवरी 2025
January 17, 2025

Appreciation for PM Modi’s Effort taken to Blend Tradition with Technology to Ensure Holistic Growth