साझा करें
 
Comments
चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पाई-पाई का, पल-पल का हिसाब आपके सामने प्रस्तुत किया है, एक काम करने वाली सरकार, जनता के हित के लिए जूझने वाली सरकार, जनता के सपने को साकार करने के लिए अपने सपने आहूत करने वाली सरकार मध्यप्रदेश ने पिछले 15 साल में देखी है: प्रधानमंत्री मोदी
हमारा सपना रहा है कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई, बुजुर्गों को दवाई और जनता जनार्दन की सुनवाई, इन मुद्दों पर हम काम कर रहे हैं: पीएम मोदी
प्रगति रिपोर्ट की नियमित समीक्षा के चलते अटके हुए काम शुरू हुए हैं: प्रधानमंत्री
मध्य प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने विकास के मुद्दे को ही मंत्र बनाया है: प्रधानमंत्री मोदी
विकास केवल हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि आजादी के क्रांतिकारियों का सपना पूरा करने का मुद्दा है, जिन्होंने देश की आजादी का सपना देखा था: पीएम मोदी
मुद्रा योजना में अब तक दिए गए 14 करोड़ लोन में से एक करोड़ लोग मध्य प्रदेश के हैं जो आज अपने बलबूते पर काम कर हैं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मध्यप्रदेश की अपनी चुनावी जनसभाओं में कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग और देश के हर इलाके के विकास के लिए काम कर रही है। विदिशा और जबलपुर की रैलियों में प्रधानमंत्री ने कहा कि वो अपनी सरकार के कार्यों का हिसाब-किताब जनता के सामने लेकर आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘’चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पाई-पाई का, पल-पल का हिसाब आपके सामने प्रस्तुत किया है, एक काम करने वाली सरकार, जनता के हित के लिए जूझने वाली सरकार, जनता के सपने को साकार करने के लिए अपने सपने आहूत करने वाली सरकार मध्यप्रदेश ने पिछले 15 साल में देखी है।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 साल में मध्य प्रदेश के बजट में दस गुना बढ़ोतरी हुई है और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यह राज्य प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा, ‘’राज्य में जीडीपी में सात गुना वृद्धि हुई है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। हमारा सपना है कि जबलपुर स्मार्ट सिटी बने। मध्य मध्यप्रदेश को सात स्मार्ट सिटी देने का सपना है। इनमें 5 साल में 23 हजार करोड़ रुपये लगने वाला है। इससे शहर की सूरत कैसी बदल जाएगी। यहां के नौजवानों का भविष्य कितना बदल जाएगा।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार देश के हर गांव में शहरों की तरह सुविधाएं मुहैया कराने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 59 गांव में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क लगाया गया था जबकि उनकी सरकार में 4 साल में एक लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर लगा दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार से पहले देश में केवल दो ही मोबाइल फैक्ट्री थी, जबकि मौजूदा सरकार के चार साल में 125 मोबाइल फोन बनाने की फैक्ट्री हिंदुस्तान में है। 5 लाख से ज्यादा नौजवानों को रोजगार मिल रहा है...और लोगों को सस्ता स्मार्ट फोन मिल रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में एलईडी बल्ब का दाम 350-400 रुपये से कम होकर 40-50 रुपये हो गया है। मध्य प्रदेश में दो करोड़ एलईडी बल्ब लगे हैं। इससे हर परिवार का न केवल बिजली की खपत और खर्च कम हुआ है बल्कि एलईडी बल्ब लगाने से ही 900 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारा सपना रहा है कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई, बुजुर्गों को दवाई और जनता जनार्दन की सुनवाई। इन मुद्दों पर हम काम कर रहे हैं।‘’ उन्होंने कहा कि देशभर में सैकड़ों जन औषधि केंद्र खोले हैं। 100 रुपये की दवाई जन औषधि केंद्र में 20-25 रुपये में मिल रही है। ह्दय रोगियों को पहले स्टेंट लगाने में एक लाख-डेढ़ लाख रुपये लग जाता था, लेकिन कंपनियों से मीटिंग कर उसका हल निकाला गया और अब ये स्टेंट 20-25 हजार रुपये में लग जाता है। इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 2007 से लटकी स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू कर दी। किसानों को लागत का डेढ़ गुना पैसा देना शुरू कर दिया। शिवराज जी ने 15-16 परसेंट ब्याज खत्म कर किसानों को जीरो परसेंट पर कर्ज देना शुरू किया है।

प्रधानमंत्री ने बिजली को विकास के लिए जरूरी बताते हुए कहा, “2003 तक मध्य प्रदेश में केवल 2,900 मेगावाट बिजली उत्पादन होता था। जबकि बीते 15 साल में 18 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन हो गया है। आज 24 घंटे बिजली आना संभव हुआ है। सामान्य आदमी के जीवन में परिवर्तन के लिए हम काम करने वाले लोग हैं।‘’ प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रगति रिपोर्ट की नियमित समीक्षा के चलते अटके हुए काम शुरू हुए हैं। गाडरवारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट लटका था लेकिन 12 हजार करोड़ लगाकर उस पर काम शुरू कर दिया गया है। इससे लोगों को रोजगार मिलने लगा है।

प्रधानमंत्री ने डिफेंस सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प भी दोहराया। उन्होंने कहा, “भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शस्त्र खरीदता है, क्या भारत का नौजवान शस्त्र नहीं बना सकता है, क्या भारत का नौजवान अपने देश की सुरक्षा के लिए काम नहीं कर सकता है, क्या हमारी सेना की जरूरतें पूरी नहीं कर सकता है?.... हमने डिफेंस में मेक इन इंडिया का बीड़ा उठाया है। अनेकों चीजों को हमने सरकारी लिस्ट से बाहर निकाला है। जबलपुर भविष्य में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हब बन सकता है।‘’

विदिशा की रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के इस प्यार को विकास करके ब्याज समेत लौटा रही है। भारतीय जनता पार्टी का विदिशा से गहरे जुड़ाव का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि मुद्दे और तर्क न मिलने के कारण कांग्रेस नेता उनके परिवार पर व्यक्तिगत बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता उनकी बुजुर्ग माता के साथ 30 साल पहले स्वर्ग सिधार चुके उनके पिता का नाम भी चुनाव में घसीट रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये काम कांग्रेस के ‘नामदार’ के इशारे पर ही हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके परिवार का कोई व्यक्ति राजनीति में नहीं है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के नेताओं से इसलिए सवाल पूछते हैं क्योंकि वो देश में शीर्षस्थ पदों पर रहे हैं। इसलिए उनसे उनके काम का हिसाब मांगा जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने विकास पर जोर देने का कारण गिनाते हुए कहा, “मध्य प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने विकास के मुद्दे को ही मंत्र बनाया है। विकास केवल हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि आजादी के क्रांतिकारियों का सपना पूरा करने का मुद्दा है, जिन्होंने देश की आजादी का सपना देखा था। उनके सपने पूरा करने का एक ही मार्ग है, विकास, विकास, और तेज गति से विकास। ...इसलिए समय की मांग है, देश को आगे बढ़ना है तो विकास के अलावा कोई चारा नहीं है।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से मध्य प्रदेश में 8,000 किलोमीटर नेशनल हाईवे बन चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 21 हजार किलोमीटर सड़क बन चुकी है। 16 हजार बस्तियों को सड़क से जोड़ दिया गया है। एमपी में निवेश 24 गुना बढ़ चुका है। किसानों का गेहूं उत्पादन तीन गुना बढ़ा है, धान की पैदावार सात गुना बढ़ी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फसल बीमा योजना को किसानों के हित में उठाया गया एक बड़ा कदम बताते हुए कहा, ‘’देश के साढ़े तीन करोड़ किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े हैं। हमारे मध्य प्रदेश के 36 लाख किसान उसके साथ जुड़े हैं। इतने कम समय में मध्य प्रदेश के किसानों को फसल बीमा के तहत 5 हजार करोड़ का भुगतान हो चुका है।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कौशल विकास योजना के तहत नौजवानों को रोजगार देने की दिशा में बहुत बड़ा काम किया है। 50 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है जिनमें से पांच लाख युवा मध्य प्रदेश के हैं। उन्होंने कहा, ‘’हमने एक विशेष काम हाथ में लिया है, शिल्पकारी में नई पीढ़ी तैयार करने का। शिल्पकार प्रशिक्षण में देश के चार करोड़ लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। इसमें मध्य प्रदेश के सवा लाख ऐसे नौजवानों की ट्रेनिंग हुई है। उसने कितनी पढ़ाई की है, ये हमने नहीं पूछा। बस ये देखा कि उसके हाथ में हुनर है।‘’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मुद्रा योजना इसलिए लेकर आई ताकि देश का नौजवान दूसरों को भी रोजगार दे सके। इसके तहत दस लाख रुपये तक का कर्ज बिना बैंक गारंटी के नौजवानों को देने की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना में अब तक दिए गए 14 करोड़ लोन में से एक करोड़ लोग मध्य प्रदेश के हैं जो आज अपने बलबूते पर काम कर हैं।

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'Truly inspiring': PM Modi lauds civilians' swift assistance to rescue operations in Odisha's Balasore

Media Coverage

'Truly inspiring': PM Modi lauds civilians' swift assistance to rescue operations in Odisha's Balasore
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 4 जून 2023
June 04, 2023
साझा करें
 
Comments

Citizens Appreciate India’s Move Towards Prosperity and Inclusion with the Modi Govt.