साझा करें
 
Comments
कांग्रेस हो, आरजेडी हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है, यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है: प्रधानमंत्री मोदी
सत्ता, इन लोगों के लिए, अपने और अपने परिवार के लिए मेवा जुटाने का जरिया है, मेवा नहीं मिलना था, इसलिए इन लोगों ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा मिलने में भी लगातार अड़ंगा लगाया था: पीएम मोदी
आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमारी नीति साफ है, हमारी नीति और रणनीति का दम आज पूरी दुनिया देख रही है: प्रधानमंत्री

‘’बिहार की महान धरती और यहां के लोगों ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हमेशा देश को दिशा दी है। भारत की चेतना को नई ऊर्जा दी है। स्वच्छता अभियान में भी चंपारण और बिहार की धरती ने राह दिखाई है।‘’

ये उद्गार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर की अपनी चुनावी जनसभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए के लिए सत्ता, सेवा का माध्यम है और उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’23 मई के बाद जब दोबारा मोदी सरकार आएगी तो बिहार के हर किसान के खाते में सीधी मदद साल में तीन बार आएगी। किसानों को मदद के लिए पांच एकड़ जमीन की जो सीमा तय की गई है, उसको खत्म किया जाएगा जिससे सबको फायदा मिले।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और महामिलावटी साथियों को बिहार की जनता चुनावों में कड़ा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस, आरजेडी और उनके सहयोगियों ने बिहार और वहां के लोगों से विश्वासघात किया है। चार चरण की वोटिंग के बाद कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों के झूठे दावों की पोल खुल गई है। वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार पैदा हुआ है, उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है। इसलिए ये हारे हुए लोग अब इससे निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं।“

 श्री मोदी ने कहा कि पहले विपक्ष के लोग केवल मोदी को गाली देते थे। चार चरण की वोटिंग के बाद अब वे आधी गाली ईवीएम को देने लगे हैं। हालत ऐसी हो गई है कि वे अपना संतुलन खो चुके हैं और अब चुनाव आयोग को भी गाली देने लगे हैं। ये और कुछ नहीं, उनकी हार का रेडीमेड बहाना है। पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाना था जब कांग्रेस का पूरे देश में परचम लहराता था, लेकिन जनता ने उसके अहंकार को ऐसे तोड़ा है कि पार्टी दोबारा 40 सीटें जीतने के लिए संघर्ष कर रही है। ये पहला चुनाव है जिसमें कांग्रेस इतिहास में सबसे कम सीटों पर लड़ रही है। कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत इसलिए हुई है क्योंकि वंश और विरासत से कंपनी की कमान तो मिल सकती है लेकिन चलाने के लिए विजन कहां से लाएंगे। इसलिए झूठ और प्रपंच की राजनीति उनके वजूद के लिए अनिवार्य हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आरक्षण के नाम पर झूठ बोलना फैशन हो गया है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार ने थारू समाज को हक दिया था। अब मौजूदा सरकार ने गरीब परिवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है, वो भी बिना किसी का हिस्सा कम किए। देश में पहली बार हुआ जब इसको लेकर कोई हल्ला-हंगामा या हिंसा नहीं हुई। देश की एकता के लिए ऐसे ही काम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय एकता के लिए निकले हैं और जाति, पंथ तथा दल से अलग उनके लिए देश सबसे पहले है। पीएम मोदी ने कहा कि विचार और विजन से दिवालिया हो चुके महामिलावटी लोग गरीब-किसान-आदिवासियों से जो खेल खेलते हैं, उससे सावधान रहने की जरूरत है।

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस 55 सालों में गरीबों का खाता नहीं खोल पाई। उसके जमाने में गरीब बैंक के दरवाजे तक नहीं पहुंच सकते थे और अब वही कांग्रेस उनके खातों में पैसे जमा करने का वादा कर रही है। सच्चाई यह है कि उनका इरादा गरीबों के नाम पर बिचौलियों का भला करने का है। 10 साल पहले कांग्रेस की कर्जमाफी के बारे में पीएम ने कहा कि किसानों का कुल कर्ज 6 लाख करोड़ था लेकिन कांग्रेस ने केवल 52 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया। उसमें भी फर्जी किसानों के नाम शामिल कर रकम की बंदरबांट कर ली गई। पीएम ने कहा कि देश के खजाने पर कोई भी पंजा नहीं लगने दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास के रास्ते तभी खुलेंगे जब राष्ट्रीय सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा, ‘’बीते पांच वर्ष में देश में आतंकी घटनाओं पर लगाम लग गई है। ये मोदी ने नहीं किया, ये आपके एक वोट की ताकत है।‘’ कांग्रेस के घोषणापत्र का उल्लेख उन्होंने कहा कि इसमें पार्टी ने कश्मीर में सेना को कम करने, उसके विशेषाधिकार खत्म करने और देशद्रोह कानून खत्म करने का एलान किया है जिनका सीधा संबंध देश की सुरक्षा से है। श्री मोदी ने लोगों से एनडीए उम्मीदवार को जिताने की अपील की जिससे विपक्षी पार्टियों के मंसूबे पूरे न हों।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM-KISAN helps meet farmers’ non-agri expenses too: Study

Media Coverage

PM-KISAN helps meet farmers’ non-agri expenses too: Study
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 22 मार्च 2023
March 22, 2023
साझा करें
 
Comments

Citizens Appreciates India’s Remarkable Growth in Telecom Sector with The Modi Government