इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली सरकारें बहुत देखीं हैं, लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है, जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने दिखाया: प्रधानमंत्री मोदी
समाज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है और देश का ऐसा कोई कोना नहीं है, जो विकास के हमारे इन कामों से छूटा हो, सबका साथ, सबका विकास की हमारी यही सोच है, जिसपर नए भारत का निर्माण हो रहा है: पीएम मोदी
ये महामिलावटी लोग भ्रष्टाचारियों के साथ हैं या नहीं?, महामिलावटियों के राज में बेटियों को इंसाफ मिलता था क्या?, क्या ऐसी महामिलावट के हाथ में देश सुरक्षित रहेगा: प्रधानमंत्री
विपक्ष के लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं, मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए, बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है, जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बने हुए हैं: पीएम मोदी
आज वाकई चौधरी चरण सिंह जी कितने दुःखी होंगे, जिस गरीब के लिए, जिस किसान के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया, उसे सपा-बसपा और कांग्रेस द्वारा कितना नुकसान पहुंचाया गया है, खासकर कांग्रेस की तो किसान नेताओं से विशेष दुश्मनी रही है: प्रधानमंत्री

‘’26 फरवरी की वो तारीख जिसके बारे में सोचकर भी आतंक के सरपरस्तों की रूह कांप रही है। लेकिन पल भर के लिए सोचिए कि हमारे देश के वीर सैनिकों ने जो पराक्रम किया, अगर उसमें थोड़ा सा ऊपर-नीचे हो जाता तो क्या होता? अगर ऐसा होता तो ये लोग सारा दोष मोदी को ही देते ना! आप आश्वस्त रहिए- मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं। कोई भी राजनीतिक या अंतर्राष्ट्रीय दबाव आपके इस चौकीदार को न डिगा पाएगा, न डरा पाएगा।‘’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ये उद्गार गुरुवार को मेरठ की जनसभा में सामने आए, जहां उन्हें सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकियों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को लेकर जो लोग सबूत मांगते है वो सपूत को ललकारते हैं। उन्होंने कहा, ‘’देश को हिन्दुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के। हमें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए। मेरे देश के सपूत ही सबसे बड़ा सबूत हैं।‘’ 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष में भारत को महाशक्ति बनाने वाले ‘मिशन शक्ति’ का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सरकार ने जमीन, आसमान से लेकर अंतरिक्ष तक सर्जिकल स्ट्राइक का साहस दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की मजबूत और निर्णायक सरकार ने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नए भारत का सपना देखा है। उन्होंने कहा, ‘’आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है तो दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है और न नीयत नजर आती है। एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ दशकों तक फैसले टालने वाला इतिहास मौजूद है। एक तरफ नए भारत का संस्कार है और दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। एक तरफ दमदार चौकीदार है और दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है। ‘’ 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज समाज का कोई कोना ऐसा नहीं है, जो मौजूदा सरकार के कामों से अछूता रहा हो। उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन, शौचालय और पक्के घर इसलिए मिल पाए क्योंकि जनता जनार्दन ने एक ऐसी सरकार को चुना जो संकल्पों को सिद्ध करना जानती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे गरीबों के बैंक खाते खुलवा रहे थे तो कछ लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं हैं, गांव का आदमी क्या करेगा। लेकिन आज वही लोग कह रहे हैं कि वे गरीबों के खाते में पैसे डालेंगे। श्री मोदी ने पूछा कि जो 70 सालों में गरीबों के खाते नहीं खुलवा पाए, वो उनके खाते में पैसे डाल सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियां गरीबी हटाने की बात करती रहीं लेकिन गरीब, और गरीब होता गया। इसलिए देश का गरीब संकल्प कर चुका है- कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने-आप हट जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर-प्रदेश के गन्ना किसानों की बात करते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार में उन्हें अब अपनी फसल के पैसों के लिए अगले साल तक का इंतजार नहीं करना पड़ता है। इस साल का पैसा इसी साल मिल रहा है और पिछली बकाया राशि भी जल्द ही दिलाई जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस योजना की पहली किस्त की राशि किसानों को मिल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार चौधरी चरण सिंह और दीनबंधु छोटूराम जी के सपनों को साकार करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने बताया कि मेरठ को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है। साथ ही यहां के लोगों के जीवन को आसान बनाने के हर काम को अंजाम दिया जा रहा है।  

 

 

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Modi’s West Asia tour marks India’s quiet reordering of regional security partnerships

Media Coverage

Modi’s West Asia tour marks India’s quiet reordering of regional security partnerships
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 31 दिसंबर 2025
December 31, 2025

Appreciation for PM Modi’s Vision for a strong, Aatmanirbhar and Viksit Bharat