“2014 में आपने राज्य की चारों सीटों पर कमल खिलाया था। फिर 2017 में आपने भरपूर प्यार दिया। आज फिर अपने लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं।”


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, “आपके ही आशीर्वाद से भारत बीते पांच साल में हर तरीके से तरक्की के नए रास्ते तय कर रहा है। आज पूरी दुनिया भारत की ताकत का लोहा मान रही है। मुझे अहसास है कि जब पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए थे, तो हिमाचल के चप्पे-चप्पे में असंतोष था। आपके इस चौकीदार ने आपकी आवाज, आपकी भावनाओं की कद्र की और अपने वीर जवानों को सीमा पार जा करके आतंकियों को सजा देने की खुली छूट दे दी। आतंकी जहां ट्रेनिंग ले रहे थे, भारत पर हमले की साजिश कर रहे थे, वहां हमारे वीर जवानों ने घर में घुसकर उन्हें मारा। यही परिवर्तन भारत की शक्ति में बीते पांच वर्ष में आया है।”

पीएम मोदी ने कहा, “हिमाचल वीर माताओं की भूमि है। यहां की माताएं वीर जवानों को जन्म देती हैं, जो देश के लिए जीते और मरते हैं। देश की सुरक्षा हो या फिर हमारे जवानों का सम्मान, आपका यह चौकीदार चौकन्ना है। ‘वन रैंक वन पेंशन’ को बीजेपी की सरकार ने लागू किया। हमारी सरकार ने सेना के जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट भी उपलब्ध कराया।”

श्री मोदी ने कहा, “टेररिज्म दुनिया को तोड़ता है, टूरिज्म दुनिया को जोड़ता है। हिमाचल में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां की भाजपा सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही है। राज्य में रोड, रेल, एयर और मोबाइल कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दिया जा रहा है, जिससे टूरिज्म को बढ़ावा मिले।”
आपके ही आशीर्वाद से बीते 5 वर्ष में भारत हर प्रकार से तरक्की के नए रास्ते तय कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
आज पूरी दुनिया भारत की ताकत का लोहा मान रही है: PM @narendramodi in Mandi, Himachal Pradesh
मुझे ऐहसास है कि जब पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए थे तो हिमाचल के चप्पे-चप्पे में आक्रोश था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
आप सभी चाहते थे कि भारत आतंकियों औऱ उनके आकाओं को सज़ा दे।
चाहते थे या नहीं: PM @narendramodi
आपके इस चौकीदार ने आपकी आवाज़, आपकी भावनाओं की कद्र की और अपने वीर जवानों को सीमा पार करके आतंकियों को सज़ा देने की खुली छूट दे दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
आतंकी जहां ट्रेनिंग ले रहे थे, भारत पर हमले की साजिश कर रहे थे, वहां हमारे वीर जवानों ने उन्हें घुसकर मारा: PM @narendramodi
2016 में आपने देखा कि हमारे सपूतों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस के नामदार ने पाकिस्तान के बजाय मुझे गाली दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
इस साल भी फरवरी में एयर स्ट्राइक के बाद से कांग्रेस के नामदार और उनके रागदरबारी, मोदी को गाली देने में जुटे हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस कहती है कि अलगाववादियों से बातचीत होनी चाहिए, देशद्रोह का कानून खत्म होना चाहिए, सैनिकों को मिला विशेष अधिकार खत्म होना चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं-
जो भारत के टुकड़े करने और हमारे जवानों को लाचार करने की साजिश रचते है, क्या उनकी जमानत जब्त नहीं होनी चाहिए: PM
कर्नाटका में कांग्रेस ने जिसे मुख्यमंत्री बनाया है, उन्होंने कुछ दिन पहले कहा है कि सेना में वही जाता है जो भूखा होता है, जिसके पास पेट भरने के लिए कुछ नहीं होता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
आप मुझे बताइए-
क्या हिमाचल की बहादुर मां अपने बेटे को इसलिए फौज में भेजती है कि वो उसे दो रोटी नहीं खिला पाती: PM
सेना में जाने वालों का ऐसा अपमान करने वालों को कांग्रेस सम्मान देती है, उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
और आप ये भी कभी मत भूलिएगा कि यही कांग्रेस औऱ उसके महामिलावटी साथी हैं, जो देश के सेना अध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं, जो वायुसेना के अध्यक्ष को झूठा कहते हैं: PM @narendramodi
सेना के वीर जवानों के अपमान की आदत, कांग्रेस को हमेशा से रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
लेकिन चाहे देश की सुरक्षा हो या फिर हमारे जवानों का सम्मान, आपका ये चौकीदार चौकन्ना है।
जिस वन रैंक वन पेंशन को कांग्रेस ने चार दशकों से लटका ऱखा था वो भाजपा की सरकार द्वारा ही लागू किया गया है: PM @narendramodi
मंडी सहित, हिमाचल के अनेक क्षेत्रों में हमारे सिख बंधु यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
मैं उनको याद दिलाने आया हूं कि कांग्रेस के नामदारों के कारण जो पाप 1984 में हुआ था, उसका न्याय देने का काम हमारी सरकार कर रही है: PM @narendramodi
सिख दंगों पर कांग्रेस की क्या सोच रही है, ये उसने कल फिर सार्वजनिक की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
कांग्रेस ने कहा है कि सिख दंगा ‘हुआ तो हुआ’।
इतना अहंकार, इतनी संवेदनहीनता के लिए कांग्रेस को जितनी सज़ा दी जाए वो कम है: PM @narendramodi
टेटेरिज्म जहां दुनिया को तोड़ता है वही टूरिज्म दुनिया को जोड़ता है...Terrorism divides, tourism unites: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
यहां हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म की संभावनाओं को और बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
गांव की सड़कें हों, हाईवे हों, रेलवे हो या फिर उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा, पूरी निष्ठा के साथ विकास करने का प्रयास मैंने किया है: PM
बिलासपुर-लेह रेल लाइन सहित अनेक रेलवे प्रोजेक्ट्स को यहां तेजी से पूरा किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
अटल जी ने जिस रोहतांग टनल का शिलान्यास किया था, उस पर भी अब काम तकरीबन पूरा हो चुका है: PM @narendramodi
पर्यटन बढ़ाने के सरकार के तमाम प्रयासों की वजह से ही देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
जब ये पर्यटक बढ़ते हैं तो देश में आने वाली विदेशी मुद्रा भी बढ़ती है।
बीते चार-पांच साल में इसमें भी करीब 50 प्रतिशत की बढोतरी हुई है: PM @narendramodi


