साझा करें
 
Comments
दिल्ली में आपने मजबूत सरकार बनाई, तभी आज नक्सलवाद-माओवाद पर हम इतना काबू पा सके हैं: प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस देश की सेवा के लिए सरकार नहीं चलाना चाहती, वो सिर्फ एक परिवार के लिए सोचती है और उसी को समर्पित है, बाकी लोग उसके लिए सिर्फ एक वोटबैंक हैं: पीएम मोदी
आजादी के बाद से लेकर आजतक का इतिहास देखें तो कांग्रेस में आप इस एक परिवार के अलावा और किसी की तारीफ नहीं सुनेंगे, इस परिवार के अलावा कांग्रेस को भारत में और कोई रत्न ही नहीं दिखता: प्रधानमंत्री

“हवा का रुख क्या है, लहर किसको कहते हैं, एक सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए जनता का मिजाज क्या होता है, यह झारखंड वालों ने कल के रोड शो में भी दिखा दिया। प्रधानमंत्री के नाते कई कार्यक्रमों में झारखंड आया हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा। यह लहर नहीं ललकार है, फिर एक बार मोदी सरकार है।”

झारखंड के लोहरदगा में अपनी चुनावी जनसभा में उमड़े जनसागर को देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। नक्सलवाद और माओवाद पर काबू पाने की केंद्र सरकार और झारखंड सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली में आपने मजबूत सरकार बनाई, तभी आज नक्सलवाद और माओवाद पर हम इतना काबू पा सके हैं। झारखंड में भी आप यह अनुभव कर रहे हैं कि पहले जिन इलाकों में दिन ढलने के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे, वहां अब स्थितियां तेजी से बदल रही हैं। भाजपा-एनडीए सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में बहुत कमी आई है। इन इलाकों में रहने वाले आदिवासी नौजवानों में भी एक विश्वास, एक उत्साह जगा है। उन्होंने रिकॉर्ड संख्या में हिंसा का रास्ता छोड़कर देश के विकास के लिए मुख्यधारा में आना शुरू कर दिया है।”

आतंकवाद से लड़ने की अपनी पार्टी और सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत ही नहीं दुनिया भर के सामने एक बड़ी चुनौती है आतंकवाद। आपने देखा कि किस तरह ईस्टर के पवित्र दिन ही हमारे पड़ोस श्रीलंका में चर्च और दूसरी प्रमुख जगहों पर धमाके किए गए। 2014 से पहले भारत भी ऐसी ही स्थिति से गुजरता था। पाकिस्तान आतंकी भेजता था और आतंकी यहां हमले करते रहते थे। लेकिन, आपके चौकीदार की सरकार ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है। हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा है। आज हर आतंकी के मन में यह डर है कि अगर उसने कोई गलती की तो मोदी पाताल से भी खोजकर ठिकाने लगाएगा। भारत के खिलाफ किए गए हर गुनाह की सजा उसे पानी होगी।”

केंद्र सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी नीतियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आदिवासी इलाकों में जो खनिज निकलता है, उसका एक हिस्सा वहीं के विकास में लगाना आवश्यक होगा, हमने ऐसा कानून बनाया। इसके लिए पहली बार डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया गया। इतने कम समय में इस योजना से झारखंड की सरकार को विकास के लिए 4,000 करोड़ रुपये मिले हैं। इसी पैसे से आदिवासी क्षेत्रों में रास्ते, स्कूल, अस्पताल, खेल के मैदान बन रहे हैं। आपके इस चौकीदार की नीयत नेक है, इसलिए नीति भी साफ है। पीएम किसान योजना से झारखंड में किसानों को डबल लाभ मिल रहा है। वन उपजों के सही दाम मिलें, इसके लिए भी हमारी सरकार ने बड़े कदम उठाए। वनधन केंद्र बनाए जा रहे हैं। बांस से जुड़े कानून को भी बदला गया।”  

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी
New Parliament is not just a building – it represents the resurgent Bharatiya spirit

Media Coverage

New Parliament is not just a building – it represents the resurgent Bharatiya spirit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 23 सितंबर 2023
September 23, 2023
साझा करें
 
Comments

New India Appreciates PM Modi's Gift to Kashi - A World-Class International Cricket Stadium

The Nation Moves Towards Development and Prosperity with the Modi Government