साझा करें
 
Comments
कांग्रेस सरकार की नीयत सही होती तो वो अलवर में जो हुआ, उसे छिपाने में, दबाने में नहीं लगती, लेकिन नहीं, इनके पास तो एक ही जवाब है - हुआ तो हुआ: प्रधानमंत्री मोदी
ये चुनाव सिर्फ किसी सीट का, किसी को सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है, ये देश में एक बुलंद सरकार देने का चुनाव है, 21वीं सदी में भारत का विश्व में क्या स्थान हो, उसके लिए चुनाव है: पीएम मोदी
जनता को विकास चाहिए, जीवन आसान हो इसे लिए संसाधन चाहिए, लेकिन दिन रात मोदी हटाओ, मोदी हटाओ, का राग रटने वालों के पास कोई विजन नहीं है, ये समाज के एक वर्ग को जाति के नाम पर बांटेंगे और दूसरे वर्ग को पंथ के नाम पर डराएंगे: प्रधानमंत्री

“विरोधी चारों खाने चित्त हैं, बौखलाए हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस चौकीदार पर, देश के इस सेवक पर लोगों का इतना प्यार क्यों उमड़ रहा है। आज दुनिया में जो भारत की गूंज सुनाई दे रही है, आतंक के खिलाफ जो सीधी लड़ाई लड़ी जा रही है, पूरा देश इसके लिए वोट दे रहा है। देश मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा है।“

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बातें कुशीनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। पीएम मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के अलावा देवरिया में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरा जन्म तो अति पिछड़ी जाति में हुआ, लेकिन मेरी एक ही जाति है-गरीबी, मेरी एक ही पहचान है-गरीबी। मैंने गरीबी सही है, गरीबी का दर्द सहा है। गरीबों के आशीर्वाद से ही मुझे आज देश की सेवा करने का मौका मिला है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लंबे वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहने और पांच वर्ष से देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद ना तो उन्होंने और ना ही उनके परिवार के लोगों ने कभी सत्ता का दुरुपयोग किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सत्ता का उपयोग गरीबों की सेवा के लिए किया है। श्री मोदी ने कहा कि जब उन्हें गरीबों की सेवा का अवसर मिला तो उन्होंने 7 करोड़ गरीब माताओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाई और मुफ्त में गैस का कनेक्शन दिया। ढाई करोड से ज्यादा गरीब परिवारों में मुफ्त बिजली देने का काम पूरा किया। हर गरीब को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा वाली आयुष्मान भारत योजना लेकर आए। 34 करोड़ से ज्यादा गीरबों के बैंक खाते खुलवाए। आधार कार्ड, जनधन खाते और मोबाइल को जोड़कर 8 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को सिस्टम से बाहर निकाला। स्वच्छ भारत अभियान चलाया और 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वांचल में जापानी बुखार के खात्मे के लिए गंभीर प्रायस किए हैं। टीकाकरण अभियान में पहली बार इंसेफलाइटिस का टीका जोड़ा गया है। पूरे पूर्वाचंल में अस्पतालों का अधुनिकीकरण किया जा रहा है। गोरखपुर में एम्स बनाया गया है तो वाराणसी में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल को देश की गैस आधारित अर्थव्यवस्था और कृषि उत्पादकों का बड़ा हब बनाने का काम किया जा रहा है। ऊर्जा गंगा योजना के तहत पूरे क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में कड़े और बड़े फैसले लेने वाली मजबूत सरकार है तभी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो पाया है। मजबूत सरकार ने ही पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक करने का हौसला दिखाया है। मजबूत सरकार ही पहली बार आतंक के खिलाफ लड़ाई को सीमापार लेकर गई। श्री मोदी ने कहा कि एक ईमानदार और मजबूत सरकार ही ये सब कर सकती है। इसलिए देश आज राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखने वाली सरकार केंद्र में चाहता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग खुद को राजा और जनता को गुलाम समझते हैं, वो विकास के काम नहीं कर सकते हैं। ये काम आपका चौकीदार ही कर सकता है। इसलिए दिल्ली में फिर एक बार भाजपा-एनडीए को शक्ति देना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने सभी से रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आपका हर वोट मोदी के खाते में आएगा।  

कुशीनगर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
A sweet export story: How India’s sugar shipments to the world are surging

Media Coverage

A sweet export story: How India’s sugar shipments to the world are surging
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 20 मार्च 2023
March 20, 2023
साझा करें
 
Comments

The Modi Government’s Push to Transform India into a Global Textile Giant with PM MITRA

Appreciation For Good Governance and Exponential Growth Across Diverse Sectors with PM Modi’s Leadership