महामिलावट करने वालों के लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है, ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा: प्रधानमंत्री मोदी
एनडीए की सरकार ने बाबा साहब के बताए रास्ते को और मजबूत किया, लेकिन वोट के लिए महामिलावटी अफवाहें फैलाने में जुटे हैं, लेकिन मैं आपको भरोसा देता हूं - जब तक मोदी है तब तक किसी के हक से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी: पीएम मोदी
गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम पहले की सरकार भी कर सकती थी, लेकिन सब अपने-अपने कुनबे का भला करने में जुटे थे, कोई फार्म हाउस बना रहा था, कोई शॉपिंग मॉल बनवा रहा था, कोई रेलवे टेंडर में खा रहा था, कोई हेलीकॉप्टर में दलाली खा रहा था, कोई कोयले में खा रहा था: प्रधानमंत्री

“राजा जनक, सीता मैया, कविराज विद्यापति की पावन मिथिला भूमि को नमन। ज्ञान, धान, पान, मखान की समृद्ध-गौरवशाली धरती पर आप सभी का अभिनंदन। यह जो लहर है, यह नए भारत की ललकार है। 21वीं सदी में जो बेटा-बेटी पहली बार दिल्ली की सरकार चुन रही है, वो हमारे नौजवान ही इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं। उनको पुरानी बातें, जात-पात, मत-पंथ के पुराने चुनावी समीकरण समझ में नहीं आते। वो तो सिर्फ एक बात ठान कर चले हैं कि 21वीं सदी का भारत उनकी आकांक्षाओं के मुताबिक होना चाहिए। सौभाग्य की बात है कि देश का युवा वोटर अपने सपनों-आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए एनडीए पर विश्वास करता है। हमारे लिए तो ‘भारत माता की जय’ ही हमारी भक्ति है और ‘वंदे मातरम्’ का उद्घोष हमारे जीवन की शक्ति है। मां भारती की समृद्धि, सुरक्षा और शांति का ही यह दायित्व है, जिसे हम 130 करोड़ भारतीय मिलकर निभा रहे हैं।”

बिहार के दरभंगा में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। आतंकवाद को देश की बड़ी समस्या बताते हुए और इससे निपटने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा, “आतंकवाद का सबसे बड़ा नुकसान अगर किसी का हुआ है, तो मेरे देश के गरीबों का हुआ है। जिस पैसे का इस्तेमाल गरीबों के लिए स्कूल और अस्पताल बनाने में होना चाहिए था, 40 साल से यह पैसा बम, बंदूक में खर्च करना पड़ रहा है। नए भारत में आतंकवाद बहुत बड़ा मुद्दा है। यह नया हिन्दुस्तान है। यह आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा। दरभंगा ने भी आतंक को करीब से देखा है। आतंकवाद के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई नहीं करने की वजह से ही देश में आतंक का ऐसा मॉड्यूल विकसित हुआ, जिसने दरभंगा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया। लेकिन, वो दिन और थे। आपका चौकीदार चौकन्ना है। न कोई मॉड्यूल रहेगा, न कोई मिलिटेंट बचेगा।” 

 

पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा, संस्कृति की रक्षा, देश के लोगों की आशा-आकांक्षाओं की रक्षा सिर्फ नेक इरादों वाली मजबूत सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा, “पिछले पांच वर्षों में हमने बिजली को लेकर जो काम किया है, उसी तरह का काम अगले पांच वर्षों में पानी को लेकर करेंगे। इसलिए, अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने एलान किया है कि पानी के लिए एक अलग जलशक्ति मंत्रालय बनाएंगे। इसका बिहार को और यहां के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य हम पहले ही तय कर चुके हैं। अब पीएम किसान सम्मान योजना से बिहार के डेढ़ करोड़ किसानों के बैंक खातों में पैसा पहुंचना शुरू हो गया है।”  

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “हमारे अन्नदाता ऊर्जादाता भी बन सकें, इसके लिए भी देश में एक अभियान चलाया जा रहा है। सोलर फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। पान, माछ और मखान- ये इस क्षेत्र की पहचान हैं। नेशनल मखाना रिसर्च सेंटर को मजबूत करने का काम किया गया है। मछलीपालकों के लिए एक अलग डिपार्टमेंट, मछुआरों के लिए अलग डिपार्टमेंट बनाने का फैसला किया गया है। मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी गई है। मिथिलांचल को रामायण सर्किट से भी जोड़ा गया है। एनडीए गठबंधन गरीबों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है।” 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Small tickets but big shift in MF investing: How Gen Z is rewriting India’s investment playbook

Media Coverage

Small tickets but big shift in MF investing: How Gen Z is rewriting India’s investment playbook
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 6 जनवरी 2026
January 06, 2026

Aatmanirbhar Accelerates: PM Modi’s Vision Delivering Infrastructure, Innovation and Inclusion