एनडीए सरकार की नीति स्पष्ट है, आतंकवाद से और नक्सलवाद से निपटने के लिए हमारे जवानों को खुली छूट दी जाएगी: प्रधानमंत्री मोदी
मोदी जब फिर आएगा तो इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी, इनके वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे, रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जाएगी: पीएम मोदी
भागलपुरी सिल्क उद्योग को मजबूत करने के लिए एनडीए की सरकार पूरा प्रयास कर रही है: प्रधानमंत्री

“आपने पांच वर्ष तक अपने प्रधानसेवक को जो प्यार दिया है, उसने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है। इन पांच वर्षों में ऐसे-ऐसे काम हुए हैं, जैसे पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। आपके इस चौकीदार ने लालबत्ती हटाई और गरीबों के घरों में सफेद बत्ती जलाई है। गरीब को पक्का मकान, गरीब को रसोई गैस देने का काम पहले नामुमकिन लगता था, उसे मुमकिन बनाने का काम आपके इस प्रधानसेवक ने किया है। बिहार के गांव-गांव में सड़कें पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार ने उठाया है। बड़े अस्पताल सिर्फ अमीरों की पहुंच में होते थे। लेकिन, गरीब भी आयुष्मान हो सकता है, उसको भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है, इसे मुमकिन होते हुए भी आपने देखा है।“ 

दानवीर कर्ण और सिल्क उद्योग के लिए मशहूर बिहार के भागलपुर में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। ‘आयुष्मान भारत’ जैसी योजना को शुरू करने के पीछे की प्रेरणा का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”राष्ट्रकवि दिनकर ने लिखा है-

‘रेशमी कलम से भाग्य-लेख लिखने वालो, तुम भी अभाव से कभी ग्रस्त हो रोये हो?
बीमार किसी बच्चे की दवा जुटाने में, तुम भी क्या घर पर पेट बांधकर सोये हो?’

इस दर्द में से आयुष्मान भारत योजना का जन्म हुआ है। हमने किसानों के हित के लिए पीएम किसान योजना प्रारंभ की है। अपने ‘संकल्प पत्र’ में हमने घोषणा की है कि फिर हमारी सरकार बनने पर सभी किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। छोटे और सीमांत किसानों को साठ वर्ष की उम्र के बाद नियमित पेंशन का भी हमारा संकल्प है।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश के सामान्य मानवी को सुरक्षा कवच देने वाली सारी योजनाएं इसलिए शुरू कर पाया हूं, क्योंकि आपने मुझे चौकीदारी की जिम्मेवारी दी है। आपने मुझे निरंतर अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है। सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो, या फिर हमारे देश की सीमाओं की हो, ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है, जिसकी भुजाओं में दम होता है।“

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना की वजह से आज भागलपुर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पर काम चल रहा है। यहां के घरों में पाइप लाइन से सस्ती गैस सीधे घर के चूल्हे तक पहुंचेगी। यहां गाड़ियां पेट्रोल-डीजल की बजाय सस्ती सीएनजी से चलेंगी। ऐसा ही एक बड़ा काम आप कोलकाता से बनारस तक नदी जलमार्ग के रूप में देख रहे हैं। इससे भागलपुर और बिहार को माल ढुलाई का एक सस्ता और सक्षम माध्यम मिल पाया है। 

 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने गंगा की सफाई का जो बीड़ा उठाया, उसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। अब विक्रमशिला सेतु के बगल में गंगाजी पर चार लेन का पुल भी बन रहा है। आपकी सुविधा के लिए सड़कों के नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को मजबूत किया जा रहा है। भागलपुर के बुनकरों और यहां के व्यापारियों की हर तरह की परेशानी का मुझे पूरी तरह से आभास है। भागलपुरी सिल्क उद्योग को मजबूत करने के लिए एनडीए की सरकार पूरा प्रयास कर रही है।“ 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Women, youth, minorities, farmers: Focus of first 100 days of Modi 3.0

Media Coverage

Women, youth, minorities, farmers: Focus of first 100 days of Modi 3.0
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
September 17, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने निर्माण और सृजन से जुड़े सभी कुशल एवं परिश्रमी शिल्पकारों तथा रचनाकारों को नमन भी किया। श्री मोदी ने विश्वास जताया कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में उनका योगदान अप्रतिम रहेगा।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“सभी देशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की अनेकानेक शुभकामनाएं। इस अवसर पर निर्माण और सृजन से जुड़े अपने सभी हुनरमंद एवं परिश्रमी साथियों को मेरा विशेष नमन। मुझे विश्वास है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में आपका अप्रतिम योगदान रहने वाला है।”