महामिलावटी लोगों ने सत्ता को हमेशा अपनी दौलत बढ़ाने का जरिया माना है, हमारे लिए सत्ता, देश के लोगों की सेवा का माध्यम रही है: प्रधानमंत्री मोदी
ये महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था, इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया, हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत हो गई है: पीएम मोदी
जब बुआ-बबुआ एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे, तब उसी दौर में इस जिले का नाम संत रविदास नगर रखा गया था, लेकिन बुआ के बबुआ ने, अपने अहंकार में इस जिले के नाम से संत रविदास का नाम हटवा दिया था। क्या ये संत रविदास का अपमान नहीं था?: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के भदोही में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों गिना जा रहा है। दुनिया भर में भारत का सम्मान हो रहा है और भारत की बात मानी जा रही है। 1857 की क्रांति में भदोही क्षेत्र के शहीदों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत के हाल के पराक्रमों का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘’देश में कहीं भी आतंकी घटना हो, पूरे देश को दुख होता है, लेकिन जब उसके जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो गर्व होता है, हिम्मत आती है। जब भारत ने अंतरिक्ष में मिसाइल से सैटेलाइट को मार गिराया तो हर भारतीय को लगा ये पराक्रम उसी ने किया है।‘’

पीएम मोदी ने कहा कि एक के बाद एक पराक्रम किए गए, लेकिन किसी देश ने भारत का विरोध नहीं किया। कोई प्रतिबंध नहीं लगाया क्योंकि जब आप सही नीति और नीयत से काम करते हैं, लोगों के हित को ध्यान में रखकर काम करते हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है। इस दौरान पीएम ने सऊदी की जेलों में बंद 850 भारतीयों के बारे भी लोगों को बताया जिन्हें उनके अनुरोध पर वहां की सरकार ने रमजान के पहले रिहा कर दिया है।

मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत में सैकड़ों लोंगों की जान लेने का गुनहगार था। पाकिस्तान अब तक उसे दावत खिला रहा था, लेकिन अब उसे मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत की बढ़ती ताकत का असर है, लेकिन महामिलावटी, देश की इस कामयाबी को मानने को ही तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, “महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था, इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया...हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत हो गई है।“

पीएम मोदी ने कहा कि भदोही की साख कालीन से है। यहां का हर कालीन कारोबारी साख का मतलब भली-भांति समझता है। उन्होंने कहा, ‘’साख अच्छी हो तो बहुत सारी चीजें आसान हो जाती हैं। 2014 से पहले देश में ऐसी सरकार आई, कांग्रेस ने 10 साल तक जो सरकार चलाई, उसके चलते दुनिया हमारी साख मानने को तैयार नहीं थी। हजारों करोड़ के घोटाले, भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर बड़े-बड़े आंदोलन और सत्ता के गलियारों में बिचौलियों और दलालों का ही राज चलता था। हर तरफ दलालों की चर्चा रहती थी, भ्रष्टाचार की चर्चा रहती थी, बेईमानी की चर्चा रहती थी, भाई-भतीजावाद की चर्चा रहती थी। लेकिन आपके इस चौकीदार ने सबकुछ बंद कर दिया।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई गरीबों के हक के लिए है। उन्होंने कहा, ‘’आज देश और दुनिया स्वच्छ भारत की चर्चा करती है, गरीब के लिए बने शौचालय की चर्चा करती है, गरीब को मिले घर की चर्चा करती है, उसकी रसोई में गैस का चूल्हा पहुंचा और धुआं गया, इसकी चर्चा करती है। जब सिर्फ अपना और अपने परिवार का नहीं, बल्कि देश का विकास करने की इच्छाशक्ति के साथ सरकार चलाई जाती है तो इसी तरह का परिवर्तन आता है।‘’

श्री मोदी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा देश में लोगों को जात-पात-पंथ के नाम पर भिड़ाया है। उन्होंने सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है। इन पार्टियों के जितने बड़े चेहरे हैं, उनकी स्थिति कुछ साल पहले तक क्या थी, आज वे आलीशान जिंदगी जी रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि वे लंबे समय तक गुजरात जैसे समृद्ध राज्य के मुख्यमंत्री रहे, 5 साल जनता ने प्रधान सेवक का काम दिया- 18 साल बहुत लंबा समय होता है, लेकिन उनके ऊपर कोई दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उनके बारे में आज संपत्ति या परिवारवाद से जुड़ी कोई चर्चा नहीं हो रही। पीएम ने कहा, “देश को इससे ज्यादा क्या चाहिए। इन लोगों को देख लीजिए, दो साल-पांच साल मौका मिल जाता है, तो इनके दूर के रिश्तेदारों के रिश्तेदार भी रातोंरात मालामाल हो जाते हैं।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी हमेशा से सोच रही है कि देश में कारोबारियों को आसानी से पैसा मिले, सस्ती दर पर कर्ज मिले, कैश फ्लो बना रहे, मार्केट मिले, अच्छी तकनीक मिले और सरकारी दखल बंद हो। इसी सोच के साथ देश में कानूनों का जाल खत्म किया गया है। उन्होंने कहा कि 23 मई को सत्ता में वापसी के बाद उनकी सरकार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाएगी। व्यापारी वर्ग के लिए केंद्र में अलग विभाग भी बनाया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि भारत महामिलावट से नहीं, बल्कि नेक नीयत वाली सरकार से ही विकास कर सकता है। विकास के काम तभी पूरे होंगे, जब लोग बीजेपी को वोट देंगे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Rocking concert economy taking shape in India

Media Coverage

Rocking concert economy taking shape in India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया
December 07, 2025

प्रधानमंत्री ने आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के बहादुर पुरुषों और महिलाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के जवानों का अनुशासन, दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस राष्ट्र की रक्षा करता है और देशवासियों को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण का उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने सभी से सशस्त्र बलों की वीरता और सेवा के सम्मान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने का भी आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, हम उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो अटूट साहस के साथ हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। उनका अनुशासन, दृढ़ संकल्प और भावना हमारे लोगों की रक्षा करते हैं और हमारे राष्ट्र को सशक्‍त बनाते हैं। उनकी प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण का एक सशक्त उदाहरण है। आइए, हम भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान दें।