“इस चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहा नौजवान नए भारत के नए संस्कारों का निर्माण कर रहा है। इसकी वजह यह है कि उस पर अतीत का बोझ नहीं है। उसके पास सिर्फ और सिर्फ भविष्य के सपने हैं। मैं दल की नहीं देश की बात कर रहा हूं। जिस धरती पर रानी झांसी को हमेशा याद किया जाता है, उस धरती पर दल से ऊपर देश की बात करनी चाहिए। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, बलिदानी भगत सिंह के बारे में मालूम था कि वे किस जाति के थे? सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई किस जाति के थे? एक भी महापुरुष अपनी जाति से नहीं जाना जाता है।“

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार उत्तर प्रदेश के बांदा में एक विशाल चुनावी जनसभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “उस दौर में सभी आजादी के दीवाने थे, सब स्वराज के लिए लड़ रहे थे। अब आज 70 साल के बाद, और जब हम आजादी के 75 साल मनाने वाले हैं, एक और पड़ाव आया है। जितनी उत्कंठा और बेचैनी आजादी पाने के लिए थी, आज वही मिजाज विकास के लिए, देश को आगे बढ़ाने के लिए पैदा हुआ है। जाति के बंधनों को तोड़कर देश ने जैसे स्वराज हासिल किया था, वैसे फिर जाति के बंधनों को तोड़कर सुराज हासिल करेगा। आजादी ने स्वराज दिया और यह जागरुकता सुराज देने वाली है।“

केंद्र सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि सड़क, गैस सिलिंडर, पक्का घर, इलाज के लिए 5 लाख रुपये हर जाति, हर पंथ को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “23 मई को चुनाव के परिणाम आएंगे। 23 मई को जब फिर एक बार आप मोदी सरकार बनाएंगे तो पानी के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा। पिछले 5 वर्ष गांव-गांव बिजली पहुंचाने के लिए थे, आने वाले 5 वर्षों में गांव-गांव पानी पहुंचाने के लिए जी-जान से जुटेंगे। हमने संकल्प लिया है कि पानी के लिए अलग से एक जलशक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा। कुछ महीने पहले जब मैं झांसी आया था, तो 9000 करोड़ रुपये की एक पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया था। जब यह पाइपलाइन परियोजना पूरी हो जाएगी तो बुंदेलखंड के लगभग हर जिले को इसका लाभ मिलेगा। पानी आएगा तो खेतों की प्यास भी बुझेगी।”




प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “आतंकवाद का खात्मा आपके एक वोट से होगा। आपके वोट की ताकत मोदी की ताकत से 130 करोड़ गुना ज्यादा है। आपका वोट और यह चौकीदार दोनों मिलकर आतंकवाद को खत्म करेंगे। मोदी दल के नहीं, मोदी देश के लिए पैदा हुआ है। मोदी अपने लिए नहीं, अपनों के लिए पैदा हुआ है। आप सभी चौकीदारों पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। आपका वोट आजादी के दीवानों के सपनों को पूरा करने वाला होगा। आपका वोट देश की सुरक्षा की गारंटी है।”
सपा और बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटने में जुटे हैं और कांग्रेस के नामदार मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को ही गाली देने में लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
इनकी राजनीति का यही सार है।
ये जात-पात, पंथ-संप्रदाय तक ही सोच सकते हैं।
एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात ये नहीं करना चाहते: PM
इस लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहा नौजवान, नए भारत के नए संस्कारों का निर्माण कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
इसकी वजह है कि उस पर अतीत का बोझ नहीं है, उसके पास सिर्फ भविष्य के सपने हैं: PM @narendramodi
जाति के बंधनों को तोड़कर देश ने एकबार फिर स्वराज जैसे हासिल किया था वैसे ही जाति के बंधनों को तोड़कर सुराज हासिल करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
आजादी ने स्वराज दिया और ये जागरूकता सुराज देने वाली है: PM @narendramodi
आज़ादी के इतने वर्षों तक जाति-बिरादरी के नाम पर वोट मांगे गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
लेकिन फिर क्या हुआ?
सत्ता में आते ही बदले की कार्रवाई शुरु हो जाती थी।
राजनीति के इस मॉडल ने सिर्फ व्यक्ति-व्यक्ति में ही भेद नहीं किया, क्षेत्रों के आधार पर भी भेदभाव किया: PM @narendramodi
आज जो गांव-गांव सड़कें बन रही हैं, वहां हर जाति, हर पंथ का साथी चलता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
गांव-गांव, घर-घर बिजली पहुंच रही है, वो हर जाति, हर पंथ को मिल रही है: PM @narendramodi
हमने संकल्प लिया है कि पानी के लिए अलग से जलशक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा, जिसका अलग से बजट होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
नदियां हों, समंदर हों, वर्षा का पानी हो, जितने भी संसाधन हैं सब जगह से तकनीक का उपयोग करके ज़रूरतमंद क्षेत्रों में जल पहुंचाया जाएगा: PM @narendramodi
ये दुर्भाग्य है कि पुरानी सरकारें सिर्फ स्वार्थ की राजनीति में जुटी रहीं, जबकि सिंचाई परियोजनाओं को लटकाती रहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
आपको हैरानी होगी, सपा-बसपा के सहयोग से चली कांग्रेस सरकार ने देशभर में सैकड़ों सिंचाई परियोजनाओं को लटकाकर रखा था: PM @narendramodi
ऐसी लटकी भटकी 99 बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया और इनमें से अधिकतर पूरी हो चुकी हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
जनहित के लिए बड़े काम तभी होते हैं जब समर्पण भाव से काम किया जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
जब सत्ताभोग के बजाय सेवा भाव से काम होता है, तब ऐसे काम होते हैं।
यही कारण है कि आज़ादी के इतिहास में किसानों के लिए पहली बार सीधी मदद की स्कीम मोदी सरकार ने बनाई है: PM @narendramodi
बुंदेलखंड में खेती के साथ-साथ औद्योगिक विकास हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजना से इस पूरे क्षेत्र का भाग्य ही बदलने वाला है: PM @narendramodi
सिर्फ एक्सप्रेसवे ही नहीं बल्कि अब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने की तरफ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
झांसी से आगरा तक बन रहा डिफेंस कॉरिडोर देश भारत में ही सेना के अस्त्र शस्त्र बनाने के अभियान को मजबूत करेगा: PM @narendramodi
अवसरवाद और जातिवाद के हर प्रयोग को इस बार पूरी तरह से सबक सिखाना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
ताकि ऐसे दलों को एक संदेश जाए और वो भारत को मजबूत करने के लिए मजबूर हो जाएं: PM @narendramodi


