केंद्र में एनडीए सरकार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार किसानों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है: प्रधानमंत्री मोदी
बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य के किसानों को निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रियाओं के माध्यम से समय पर अपनी फसलों के लिए समर्थन मूल्य मिल रहा है: पीएम मोदी
देश के हर वर्ग के लोगों को हम पर विश्वास है इसके बावजूद कुछ पार्टियां संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आईं: प्रधानमंत्री
संसद में हमने बार-बार विपक्षी दलों से सवाल किया कि वे अविश्वास प्रस्ताव क्यों लेकर आए, लेकिन वे देश को इसका जवाब नहीं दे सके: प्रधानमंत्री मोदी
एक ‘यंग न्यू इंडिया’ उभर रहा है जिसकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता, देश का युवा अन्य पार्टियों की रणनीति को अच्छी तरह से पहचानता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक विशाल किसान कल्याण रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने शाहजहांपुर से जुड़े बिस्मिल, विद्रोही और विकल जैसे शहीदों को नमन किया।

रैली में प्रधानमंत्री को सुनने आए किसानों और आम लोगों के सैलाब को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके आशीर्वाद और उत्साह से वे अभीभूत हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने गन्ने के लागत मूल्य पर लगभग 80 प्रतिशत का सीधा लाभ देने का फैसला किया है। इस बार सरकार ने गन्ने का मूल्य 20 रुपये बढ़ाकर 275 रुपये कर दिया है। गन्ने पर लागत अभी 155 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसके आधार पर उसका तय मूल्य पौने दो गुना अधिक है। अगर चीनी की रिकवरी प्रति क्विंटल कम भी रहती है तो भी किसानों को पहले से अधिक का भाव मिलेगा। इसके अलावा धान, मक्का ,दाल और तेल वाली 14 फसलों के सरकारी मूल्य में भी 200 से 1,800 रुपये की ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी की गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 5 करोड़ गन्ना किसानों के हित में हाल में अनेक फैसले लिए गए हैं। गन्ने का पूरा बकाया जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। चीनी के आयात पर 100 % शुल्क लगाया गया। 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी गई। चीनी का न्यूनतम मूल्य तय किया गया। प्रति क्विंटल 5.50 रुपये का अतिरिक्त मदद किसानों के खाते में सीधे जमा करने का फैसला किया। पहले पैसा चीनी मिलों को दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने किसानों के खाते में सीधे देने का फैसला किया है। इन्हीं प्रयासों से बीते महीनों से पुराना बकाया निरंतर कम हो रहा है, जिसमें आने वाले समय में और तेजी आने वाली है। गन्ने के अधिक पैदावार होने पर उससे ईंधन बनाने का भी फैसला किया गया। गन्ने से इथेनॉल बनाकर पेट्रोल में मिलाने की तकनीक के लिए चीनी मिलों को आर्थिक मदद की भी व्यवस्था की गई। बीते 4 वर्षों में इथेनॉल का उत्पादन पहले के 40 करोड़ लीटर से 4 गुना बढ़कर इस साल के अंत तक 160 करोड़ लीटर हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 दशकों से लटकी बाणसागर सिंचाई परियोजना का हाल ही में उन्होंने लोकार्पण किया है। इसके अलावा देश में लगभग 80 हजार करोड़ की लागत से लगभग 100 लटकी हुई सिंचाई परियोजनाओं पर भी तेजी से काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी में फर्टिलाइजर कारखाने बंद हो गए थे, जिन्हें उनकी सरकार फिर से चालू करने में जुटी है। इन कारखानों के बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और सिंदरी में आने वाले वर्षों में फर्टिलाइजर उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यूरिया की नीम कोटिंग से उसकी चोरी तो बंद हुई ही है, फसलों का उत्पादन भी बढ़ा है। जबकि, नीम की फली जमा करके महिला स्वयं सहायता समूहों को लाखों के कारोबार का भी अवसर मिल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में गेहूं और धान की खरीदारी क्रमश: 6 गुना और 4 गुना करने पर राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता आने से बिचौलिए दूर हुए हैं और किसानों को उचित मूल्य मिल पा रहा है। जबकि टेक्नोलॉजी अपनाने के चलते देश की जनता का 90 हजार करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बच गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों का भरोसा जीता है, जिसके बाद वो निवेश बढ़ाने के प्रयासों में जुटी है। रोड, रेल और बिजली का काम 4 वर्षों से दो गुना गति से चल रहा है। यूपी में 500 मेगावॉट का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि शाहजहांपुर का इतिहास आजादी के संघर्ष से जुड़ा है और वहां की धरती ऋषि-मुनियों से जुड़ी है। इसलिए इसे पर्यटन के लिए उभारने के प्रति भी सरकार प्रतिबद्ध है, ताकि युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके।

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि जब एक ही पार्टी का पंचायत से पार्लियामेंट तक राज चलता था, तब कौन एक रुपये को घिस-घिस कर 15 पैसे बना देता था? ये कौन पंजा था जो रुपये में से 85 पैसे मार लेता था? प्रधानमंत्री ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र कर कहा कि क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना गुनाह है? लाल बत्ती छीन लेना गुनाह है? लेकिन, जब अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण पूछा गया तो कारण नहीं बताकर गले पड़ गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कई दलों के मिलने से दलदल बन जाता है और दलदल में ज्यादा कमल खिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आज के भारत का मर्म नहीं समझते हैं। अहंकार, दंभ और दमन की आदतें आज का युवा भारत एक पल भी सहने को तैयार नहीं है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India's telecom sector surges in 2025! 5G rollout reaches 85% of population; rural connectivity, digital adoption soar

Media Coverage

India's telecom sector surges in 2025! 5G rollout reaches 85% of population; rural connectivity, digital adoption soar
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 20 दिसंबर 2025
December 20, 2025

Empowering Roots, Elevating Horizons: PM Modi's Leadership in Diplomacy, Economy, and Ecology