प्रगति हर भारतीय की है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समावेशी विकास और राष्ट्रीय आत्मविश्वास की भावना के प्रतीक हैं। उनका जीवन यात्रा, गुजरात की साधारण पृष्ठभूमि से लेकर भारत को वैश्विक मंच पर मार्गदर्शन देने तक, उस राष्ट्र की उभरती कहानी को दर्शाती है जो उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हमारे लिए छत्तीसगढ़ में ये गुण दूर की आदर्श बातें नहीं बल्कि जीती-जागती वास्तविकताएं हैं।
बस्तर के जंगलों से लेकर पीएम-श्री स्कूलों की कक्षाओं तक, नई सड़कों से लेकर गांवों के घरों में नल का पानी तक, उनके नेतृत्व की छाप पूरे राज्य में दिखाई देती है। छत्तीसगढ़ के साथ उनका जुड़ाव राज्य के गठन (2000) से पहले का है। 1998 से 2000 के बीच, जब यह अभी भी मध्य प्रदेश का हिस्सा था, मोदी संगठनात्मक प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे और इस क्षेत्र के साथ गहरा संबंध बनाए।
बाद में, 2014 से 2018 के बीच केंद्रीय मंत्री के रूप में, मैंने स्टील, खनन, श्रम और रोजगार मंत्रालयों में उनके तहत काम किया। उनके खनिज-समृद्ध राज्यों पर ध्यान ने खनिज और खनन (विकास और विनियमन) अधिनियम में संशोधनों जैसे सुधारों को आकार दिया, जिससे छत्तीसगढ़ के लिए राजस्व और अवसर बढ़े।
बस्तर—जो कभी डर का पर्याय था—अब शांति और अवसर की कहानी बता रहा है। अब सड़कें दूर-दराज के गांवों को बाजारों से जोड़ती हैं, स्कूल और होस्टल खुले हैं और बच्चे वापस कक्षाओं में जा रहे हैं। महिलाएं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड और उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्राप्त कर चुकी हैं। कल्याण और सुरक्षा के बढ़ने से हिंसा में भी बहुत कमी आई है।
उनके निर्देशन में वरिष्ठ नेताओं सहित 450 से ज़्यादा माओवादियों का सफाया किया जा चुका है। मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल-मुक्त बनाने का लक्ष्य निकट है। बेहतर सुरक्षा व्यवस्था ने बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं और विकास पहलों को राज्य के हर कोने तक पहुँचाने में मदद की है, जिससे सतत प्रगति का माहौल बना है।
छत्तीसगढ़ के इंफ्रास्ट्रक्चर में केंद्र सरकार के निवेश ने राज्य की कायापलट कर दी है। रेलवे का लगभग पूर्ण विद्युतीकरण, नए आवास और धान की सुनिश्चित खरीद ने आत्मविश्वास बढ़ाया है। किसानों को देश में धान के लिए सबसे ज्यादा एमएसपी का फायदा मिल रहा है—3,100 रुपये प्रति क्विंटल, जिसकी अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ है। संबद्ध गतिविधियों पर जोर देने के कारण छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे "दुग्ध क्रांति" की नींव रखी जा रही है।
ग्रामीण सशक्तिकरण पहल भी उतनी ही परिवर्तनकारी हैं। 31 लाख से ज्यादा परिवारों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जोड़ा गया है और लखपति दीदी और वन धन विकास केंद्र जैसी योजनाओं से आदिवासी महिलाओं और वन-उपज संग्रहकर्ताओं को, खासकर लघु वन उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत, बेहतर मुनाफा हासिल करने में मदद मिली है।
प्रमुख राष्ट्रीय योजनाओं ने छत्तीसगढ़ में जीवन को स्पष्ट रूप से बदल दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 26 लाख से ज़्यादा घरों ने सुरक्षा और सम्मान प्रदान किया है। जल जीवन मिशन नल के पानी की पहुँच बढ़ा रहा है, जबकि सौभाग्य विद्युतीकरण, सौर सब्सिडी, स्वच्छ भारत पहल के तहत शौचालय और डिजिटल भुगतान बस्तर और उसके आसपास के गाँवों में बदलाव ला रहे हैं। UPI, जनधन खाते, मुद्रा ऋण और DBT ने वित्तीय समावेशन को और मजबूत किया है।
राष्ट्रीय स्तर पर, मोदी के नेतृत्व ने विस्तार और स्पष्टता दी है। GST ने भारत को एक ही बाजार में बदल दिया। मेक इन इंडिया ने उत्पादन को बढ़ाया, डिजिटल इंडिया ने नागरिकों को तकनीक के माध्यम से सशक्त बनाया, और जन धन–आधार–मोबाइल त्रिनिटी ने लाभ का सीधे हस्तांतरण सुनिश्चित किया। सामाजिक सुधार, आर्थिक बदलाव के साथ-साथ आगे बढ़े हैं, जबकि कृषि अब भी मुख्य चिंता का विषय बनी हुई है।
रिकॉर्ड एमएसपी के साथ-साथ पीएम-किसान योजना, किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान कर रही है, जिसकी 20वीं किस्त अगस्त 2025 में जारी की जाएगी। राष्ट्रीय बाजरा अभियान खेती के पैटर्न को नया रूप दे रहा है, पोषण बढ़ा रहा है और निर्यात को बढ़ावा दे रहा है, जिससे विशेष रूप से छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को लाभ हो रहा है।
इन उपलब्धियों के पीछे एक अनुशासन और सादगी से परिपूर्ण व्यक्ति का हाथ है। मोदी की लंबी दिनचर्या योग और ध्यान पर आधारित है, जबकि कविता और साहित्य के प्रति उनका प्रेम संतुलन प्रदान करता है। पचहत्तर वर्ष की आयु में भी, उनका ध्यान भारत के अमृत काल पर केंद्रित है—जिसका लक्ष्य स्वतंत्रता की शताब्दी, 2047 तक देश को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना है।
(लेखक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं)


