न्यूयॉर्क के महापौर बिलडे ब्लासियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

चर्चा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को न्यूयॉर्क शहर की सार्वजनिक आवासीय परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने भी भारत में ‘सबके लिए आवास’ के लक्ष्य के बारे में बताया और सबके लिए वहन करने योग्य आवासों के लिए बेहतर परियोजनाओं में भागीदारी की संभावना के बारे में बात की। इस दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लम्बे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। श्री ब्लासियो ने 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए न्यूयॉर्क शहर द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।

Met the Mayor of New York City, Mr. Bill de Blasio. pic.twitter.com/1Z1TucK4yh
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2014


