प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीसैट - 16 की कामयाबी के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा - ” जीसैट- 16 की सफलता के लिए हमारे वैज्ञानिकों की सराहना। संचार उपग्रह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए प्रमुख परिसंपत्ति बनेगा। ”
इससे पहले, इसरो ने घोषणा की थी कि सफल प्रक्षेपण के बाद जीसैट - 16 अच्छी दशा में है। हासन में इसरो की मास्टर नियंत्रण फैसिलिटी ने उपग्रह का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है।
Kudos to our scientists for the successful launch of GSAT-16. The communication satellite will become a major asset for our space programme.— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2014