वाराणसी में प्रधानमंत्री

Published By : Admin | September 18, 2015 | 21:14 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरूआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एकीकृत उर्जा विकास योजनाओं की शुरूआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी रिंग रोड फेज - I की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से बाबतपुर तक एनएच-56 के विकास के लिए आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने आईपीडीएस के तहत वाराणसी के चौक सबस्टेशन की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने आईपीडीएस के तहत वाराणसी के कज्जतपुर सबस्टेशन की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित ट्रामा सेंटर देश को समर्पित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने रामनगर डाकघर में यात्री आरक्षण सुविधा का उद्घाटन किया
मैंने आप सभी से साफ-सफाई के लिए काम करने का आग्रह किया था और वाराणसी को स्वच्छ बनाने के लिए सबने एक साथ मिलकर काम किया: प्रधानमंत्री
वाराणसी में पर्यटन को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है: प्रधानमंत्री
जन भागीदारी के माध्यम से हमें भारत को आगे ले जाना है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में एकीकृत उर्जा विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने सड़क और बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित ट्रामा सेंटर राष्ट्र को समर्पित किया (रिमोट के माध्यम से)। उन्होंने रामनगर डाकघर में यात्री आरक्षण सुविधा का उद्घाटन किया (रिमोट के माध्यम से)।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वाराणसी से पूरे देश भर में एकीकृत उर्जा विकास योजनाओं की शुरुआत हुई है और जो वाराणसी आज तक देश को ज्ञान का प्रकाश देता आया है, अब ये संपूर्ण राष्ट्र को उर्जा रुपी प्रकाश से प्रकाशित करेगा। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली और स्वास्थ्य से जुड़ी आज की सभी परियोजनाएं विकास और तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी की समृद्ध विरासत को देखते हुए एकीकृत उर्जा विकास योजनाओं के माध्यम से यहाँ के पुराने बिजली नेटवर्क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकीकृत उर्जा विकास योजनाओं के माध्यम से देशभर के शहरों में विद्युतीय स्थिति में सुधार लाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने 2022 में आजादी के 75वें वर्ष तक स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। जिस भारत का सपना उन्होंने देखा था, उसे पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा - देशभर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्हें वाराणसी के लोगों का आशीर्वाद चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी के युवाओं और महिलाओं ने उनके ‘स्वच्छ भारत’ के आह्वान पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी और इसका असर शहर के घाटों पर दिखने भी लगा है।

उत्तर प्रदेश में चल रहे शिक्षा-मित्र के मुद्दों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से धैर्य रखने का आग्रह करते हुए कहा कि जैसे ही इस पर संबंधित न्यायालय का आदेश आएगा, सांसद के रूप में वे खुद अपने स्तर से उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के साथ-साथ छोटे और मध्यम उद्यमियों वाले ‘व्यक्तिगत क्षेत्र’ भी आर्थिक विकास और रोजगार का एक महत्वपूर्ण इंजन है और इसलिए उन्होंने मुद्रा बैंक एवं कौशल विकास आदि पहल के माध्यम से इन पर ध्यान दिया।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक और केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल इस अवसर पर उपस्थित थे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Economic Survey 2026: Mobile Manufacturing Drives India Electronics Exports To Rs 5.12 Lakh Crore

Media Coverage

Economic Survey 2026: Mobile Manufacturing Drives India Electronics Exports To Rs 5.12 Lakh Crore
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Narendra Modi receives a telephone call from the Acting President of Venezuela
January 30, 2026
The two leaders agreed to further expand and deepen the India-Venezuela partnership in all areas.
Both leaders underscore the importance of their close cooperation for the Global South.

Prime Minister Shri Narendra Modi received a telephone call today from the Acting President of the Bolivarian Republic of Venezuela, Her Excellency Ms. Delcy Eloína Rodríguez Gómez.

The two leaders agreed to further expand and deepen the India-Venezuela partnership in all areas, including trade and investment, energy, digital technology, health, agriculture and people-to-people ties.

Both leaders exchanged views on various regional and global issues of mutual interest and underscored the importance of their close cooperation for the Global South.

The two leaders agreed to remain in touch.