प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर कर्नाटक के लोगों को बधाई दी है।
इस अवसर पर एक संदेश में श्री मोदी ने कहा कि ‘‘कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में कर्नाटक प्रगति की नई ऊंचाइयां छूए।’’
Greetings to people of Karnataka on Kannada Rajyotsava. May Karnataka scale new heights of progress in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2014


