एक जनवरी 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थिति विज्ञान भवन के बाहर तय कार्यक्रम के बिना रुक गए। दरअसल श्री नरेंद्र मोदी उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी को मौलाना आजाद रोड़ स्थित उनके आवास पर उन्हें नये साल की बधाई देने गए थे। लौटते समय, श्री मोदी ने विज्ञान भवन के बाहर बालिकाओं और युवतियों को देखा, जो वहां 'हिम्मत' ऐप के लांच के मौके पर आईं थीं। 'हिम्मत' महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन है। उन्हें देखकर प्रधानमंत्री रुक गए। उनसे बातचीत की और उन्होंने आपस में एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। नये साल के अवसर पर आश्चर्चजनक रूप से उन्हें बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री को आते हुए देखकर बालिकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
My young friends & I exchanged New Year greetings. Their enthusiasm truly made my day! pic.twitter.com/pzL07gKffP— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2015
While passing Vigyan Bhavan, stopped by & met these young friends who had a programme there. pic.twitter.com/SGiBSmJRCt— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2015


