प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की जीत और प्रधानमंत्री चुने जाने पर महामहिम एंथनी अल्बानीज को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:
'ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की जीत और प्रधानमंत्री के तौर पर आपके चयन के लिए बधाई @AlboMP! मैं हमारी व्यापक सामरिक भागीदारी को आगे और मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं पर काम करने के लिए तत्पर हूं।'
Congratulations @AlboMP for the victory of the Australian Labor Party, and your election as the Prime Minister! I look forward to working towards further strengthening our Comprehensive Strategic Partnership, and for shared priorities in the Indo-Pacific region.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2022