प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योगाचार्य बी.के.एस. आयंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने संवेदना संदेश में कहा “योगाचार्य बी.के.एस. आयंगर के निधन से मुझे बेहद दुख पहुंचा है और मैं दुनियाभर में उनके अनुयायियों को अपनी संवेदनाएं देता हूं। आने वाली कई पीढ़िया श्री आयंगर को एक अच्छे गुरू, विद्वान और एक ऐसे कद्दावर व्यक्ति के रूप में याद रखेंगी, जिसने दुनियाभऱ में अनेक लोगों को योग का महत्व समझाया।


