‘नरेंद्र मोदी मोबाइल एप' पर परीक्षा से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करें
प्रधानमंत्री ने उन छात्रों से अपने-अपने प्रेरक अनुभवों को साझा करने की अपील की है जिन्होंने अपने समय में ‘तनाव मुक्त’ परीक्षाएं दीं
रविवार 31 जनवरी 2016 को 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से आह्वान किया कि वे 'नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप' पर परीक्षा से जुड़े अपने यादगार अनुभवों को साझा करें ताकि इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र उससे प्रेरित हो सकें।
प्रधानमंत्री ने उन छात्रों से अपने-अपने प्रेरक अनुभवों को साझा करने को कहा है जिन्होंने अपने समय में ‘तनाव मुक्त’ परीक्षाएं दीं हैं। उन्होंने आशा जताई कि इससे छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वे एप पर साझा किये गए बेहतरीन अनुभवों को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें ताकि अधिक से अधिक लोग जीवन के इन वास्तविक अनुभवों को जान सकें।
आप अपने अनुभव नीचे कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं:
Login or Register to add your comment
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर सर एम. विश्वेश्वरैया के योगदान को याद किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी इंजीनियरों को शुभकामनाएं भी दीं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“इंजीनियर्स दिवस पर उन सभी इंजीनियरों को बधाई, जो हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं, नवाचार कर रहे हैं और महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं। सर एम. विश्वेश्वरैया को याद कर रहा हूं, जिनके इंजीनियरिंग में योगदान को व्यापक रूप से जाना जाता है।”
#EngineersDay greetings to all engineers who are driving progress in every field, innovating and solving critical challenges. Remembering Sir M. Visvesvaraya, whose contribution to engineering is widely known. pic.twitter.com/oYRpAzzyGs
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2024