प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को एक जन आंदोलन बनाने, लोगों को जोड़ने और मानवता के संबंधों को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
फेसबुक पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा विश्व समुदाय 21 जून को पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के समर्थन में एक जुट हो गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "अब, मजबूत समर्थन एक विशाल उत्साह में भी बदल गया है। मैं यह देख रहा हूं कि पूरे विश्व में अनेक व्यक्ति और संगठन पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।"
21 जून करीब आ जाने के कारण प्रधानमंत्री योग के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए प्रतिदिन एक पोस्ट साझा करेंगे।
Login or Register to add your comment
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली में विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया:
"दिल्ली में विजयादशमी कार्यक्रम में भाग लिया। हमारी राजधानी पारंपरिक रूप से रामलीला के शानदार कार्यक्रमों के लिए जानी जाती है। ये आस्था, संस्कृति और विरासत का एक जीवंत उत्सव है।"
Took part in the Vijaya Dashami programme in Delhi. Our capital is known for its wonderful Ramlila traditions. They are vibrant celebrations of faith, culture and traditions. pic.twitter.com/OfxizkzD3B
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2024