"Addresses 69th session of the UN General Assembly"
"Highlights need for urgent reform and rejuvenation of the United Nations"
"Calls for early adoption of the Comprehensive Convention on Global Terrorism"
"Says Pakistan must create a suitable atmosphere for bilateral talks"
"Suggests the adoption of an International Yoga Day"
"संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में भाषण"
"संयुक्त राष्ट्र में तत्काल सुधार और पुनरुद्धार की आवश्यकता पर बल"
"वैश्विक आतंकवाद पर व्यापक संधि को जल्दी स्वीकार करने का आहवान"
"कहा पाकिस्तान को द्विपक्षीय वार्ता के लिए सतत माहौल बनाना चाहिए"
"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सुझाव"

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में तत्काल सुधारों और पुनरुद्धार की आवश्यकता पर बल दिया है क्योंकि यह संगठन अपने अस्तित्व के 70वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

न्यूयार्क में 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में प्रधानमंत्री ने सभी सदस्य देशों से संयुक्त राष्ट्र सुधारों की प्रतिबद्धता को पूरा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा संस्थान है जिससे बीसवीं सदी के जोखिम अप्रासंगिक होने की विवशता झलकती है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना को पुनः व्यवस्थिति करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि शांति सेना में योगदान करने के लिए अपने सैनिक भेजने वाले देशों को निर्णय लेने में अधिक भूमिका दी जानी चाहिए।

l2014092757288  _ 684

l2014092757287  _ 684

प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का 70 वां वर्ष इस बात का अवसर होना चाहिए कि सब कुछ हासिल कर लिया गया है और भविष्य के लिए खाका तैयार होना चाहिए। उन्होंने शामिल विश्वविद्यालयों और युवाओं से बदलाव की इस प्रक्रिया में शामिल होने को कहा।

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की अपनी चुनौतियां हैं तथा संयुक्त राष्ट्र से समकालीन वास्तविकताओं की झलक मिलनी चाहिए।

l2014092757286  _ 684 l2014092757290  _ 684

प्रधानमंत्री ने जी समूह के देशों के अनेक समूहों में उभरने का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें जी-आल की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए तथा देखना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र को कैसे ज्यादा प्रभावशाली बनाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अरबों लोग बुनियादी सुविधाओं, पेय जल और बिजली से वंचित हैं। इसलिए यह विचार करना चाहिए कि वैश्विक स्तर पर संगठित रूप से कितना काम करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का मुद्दा मजबूती से उठाया। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी देश आज इससे सुरक्षित नहीं है। उन्होंने अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद जैसे शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ देश अब भी आतंकवाद को पाल-पोस रहे हैं तथा आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी के औजार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

l2014092757291  - 684 l2014092757289  _ 684

उन्होंने वैश्विक आतंकवाद पर व्यापक संधि तुरंत अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह मुद्दा बहुत समय लंबित है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पड़ोसियों के साथ दोस्ती और सहयोग को प्राथमिकता दी है तथा पाकिस्तान के लिए भी वैसी ही नीति है।

उन्होंने कहा कि वह आतंकवाद की छाया के बिना शांति के माहौल में पूरी गंभीरता के साथ आपसी संबंधों पर वार्ता चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वार्ता के लिए समुचित माहौल तैयार करना पाकिस्तान पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि अभी कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों को की सहायता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए तथा इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान को भी सहायता का प्रस्ताव दिया है।

प्रधानमंत्री ने भारत को ऐसे देश के रूप में रेखांकित किया जो सबको न्याय, प्रतिष्ठा, अवसर और समृद्धि के लिए खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ बातचीत भारत के दर्शन में निहित है। उन्होंने सुझाव दिया कि संयुक्त राष्ट्र को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर कार्य करना चाहिए।

l2014092757292  _ 684

श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समझौते के लिए प्रत्येक पक्ष की चिंताओं और हितों को ध्यान में रखना चाहिए।

इस पहले प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय देखा और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के साथ बैठक की।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's electronics goods exports clock 35% surge to record high in Dec

Media Coverage

India's electronics goods exports clock 35% surge to record high in Dec
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
India’s Unparalleled Progress: Achievements in Economy, Infrastructure, and Global Leadership
January 17, 2025

India has once again demonstrated its dynamic growth, resilience, and global leadership by achieving remarkable milestones across various domains. From economic progress and international partnerships to digital innovation and infrastructural advancements, the country is cementing its place as a global powerhouse.

India has solidified its reputation as a global leader in skilling and employment readiness, with the QS Skills Index ranking the nation among the world's most prepared for recruitment. This recognition comes as a reflection of years of investment in education, vocational training, and workforce development. Prime Minister Narendra Modi celebrated this as a "heartening" validation of India's youth-oriented policies, which are setting the foundation for a future-ready workforce.

Amidst global economic uncertainties projected for 2025, India stands out as a beacon of growth and stability. The World Economic Forum highlighted the country's robust momentum, while forecasts by the Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) predict GDP growth in the range of 6.5% to 6.9% for FY26. Supporting this optimism, veteran investor Mark Mobius praised India’s 6-7% growth rate, attributing it to strong infrastructure development and a business-friendly environment.

India’s international partnerships continue to thrive, exemplified by the burgeoning relationship with the UAE. The two nations are enhancing bilateral trade and investment, particularly in food trade. This collaboration aligns with India’s robust agricultural exports, which grew by over 11% to reach $17.77 billion between April and December 2024.

Digital innovation is another area where India is making global waves. The National Payments Corporation of India (NPCI) has expanded the reach of its Unified Payments Interface (UPI) to the UAE through a strategic partnership with Magnati. This development highlights India’s leadership in financial technology and its commitment to advancing digital inclusion on a global scale.

India’s burgeoning electronics sector recorded a milestone as exports hit a 24-month high in December 2024. This achievement strengthens the country’s economic outlook and underscores its ability to compete in high-value industries.

In addition to economic and technological advancements, India’s dynamic startup ecosystem continues to flourish. With over 1.57 lakh startups creating 17.2 lakh jobs, the nation is now the third-largest startup ecosystem in the world. Experts predict that India could soon emerge as the leading hub for innovation, driven by policies and initiatives fostering entrepreneurship and technology adoption.

Multinational companies are also reaffirming their confidence in India’s potential. The DHL Group recently pledged continued strategic investments in the country, highlighting India’s growing importance as a global logistics hub.

Looking ahead, India is poised to achieve even greater milestones. The nation is on track to become the fourth-largest economy by 2026, with a projected GDP growth rate of 6.8% in FY25. These indicators reflect a country that is not only growing but thriving, driven by its robust policies, innovative industries, and resilient spirit.

India’s achievements lately are a testament to its determination to create a prosperous, inclusive, and sustainable future. As the world watches, India continues to rise as a leader in global development, inspiring hope and setting benchmarks for nations worldwide.

.