मित्रों ,

हमारे भारत की महान सांस्कृतिक विरासत में जन्मे अनेक महापुरुष विश्व की समस्त मानवता के कल्याण के पथदर्शक रहे हैं |

महात्मा गाँधी को आज सारा विश्व एक युग-पुरुष के रूप में मानता हैं | महात्मा गाँधी के जीवन और विचारों से अनेक समस्याओं का समाधान मिलता हैं और वो आज भी प्रासंगिक हैं |

महात्मा गाँधी के बारे में, उनके जीवन के बारे में विश्लेषण होते रहते हैं लेकिन हाल ही में एक विदेशी लेखक श्री जोसेफ लेलिवेल्ड (Joseph Lelyveld) ने अपनी पुस्तक "ग्रेट सोउल: महात्मा गाँधी एंड हिस् स्ट्रगल विथ इंडिया" (Great Soul: Mahatma Gandhi and his struggle with India) में महात्मा गाँधी के बारे में बहुत ही विकृत और घृणास्पद मानसिकता से लिखा हैं | इस बारे में, मैं मेरा आक्रोश व्यक्त करता हूँ |

आलोचना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी के चरित्रहनन का या किसी को बदनाम करने का अधिकार नहीं बन सकती हैं | जोसेफ लेलिवेल्ड के इस विकृत विश्लेषण से केवल गुजरात ही नहीं वरन भारत के सभी विवेकशील और विचारवान लोगो की भावना को आघात पहुँचा हैं |

हमारा गुस्सा और आक्रोश स्वाभाविक हैं |

भारत की महान विरासत और महापुरुषों पर हम सब गर्व करते हैं और इसीलिये जोसेफ लेलिवेल्ड का गाँधीजी के बारे में यह विकृत विश्लेषण घोर निंदा का पात्र हैं | किसी भी परिस्थिति में इसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता |

हम चाहते है की लेखक और प्रकाशक अपनी भूल स्वीकार करे और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मागें | गुजरात सरकार ने तो इस पुस्तक पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया ही हैं | मुझे विश्वास है की पुरे भारत में जनमानस में व्याप्त व्यापक आक्रोश को ध्यान में रख कर केन्द्र सरकार भी तुरन्त इस प्रकाशन पर प्रतिबंध की घोषणा करेगी |

मित्रों, महात्मा गाँधी हो या हमारी भारतमाता की धरती पर जन्मा कोई भी महापुरुष हो, हमारे आदर और सम्मान का अधिकारी हैं और उसका अपमान या भारत की सांस्कृतिक अस्मिता को बदनाम करने के किसी भी प्रयास के सामने हमारा स्वाभिमान निश्चित रूप से जाग उठना चाहिये |

मित्रों , आज हम सब की नजरे मोहाली में भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच पर टिकी हैं | आओ इस मैच को भारत की एकता के एक अवसर के रूप में देखे | खेल-भावना किसी भी खेल का प्राणस्वर हैं और हमें आज के इस अवसर को इसी भावना के साथ लेना चाहिये |

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool

Media Coverage

How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आपकी पूंजी, आपका अधिकार
December 10, 2025

कुछ दिन पहले ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में अपनी स्पीच के दौरान, मैंने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े रखे थे:

भारतीय बैंकों में हमारे अपने नागरिकों के 78,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इंश्योरेंस कंपनियों के पास करीब 14,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास लगभग 3,000 करोड़ रुपये हैं और 9,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड भी अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इन बातों ने बहुत से लोगों को चौंका दिया है।

आखिरकार, ये एसेट्स अनगिनत परिवारों की मेहनत से बचाई गई सेविंग और इन्वेस्टमेंट को दिखाते हैं।

इसे ठीक करने के लिए, अक्टूबर 2025 में आपकी पूंजी, आपका अधिकार - Your Money, Your Right पहल शुरू की गई थी।

इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार के अनुसार अपना हक वापस पा सके।

फंड को ट्रैक करने और क्लेम करने की प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने के लिए, डेडिकेटेड पोर्टल भी बनाए गए हैं। जो इस प्रकार हैं:

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) – UDGAM पोर्टल https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login

• भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) – बीमा भरोसा पोर्टल: https://bimabharosa.irdai.gov.in/Home/UnclaimedAmount

• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)– MITRA पोर्टल: https://app.mfcentral.com/links/inactive-folios

• कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय, IEPFA पोर्टल: https://www.iepf.gov.in/content/iepf/global/master/Home/Home.html

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर 2025 तक, पूरे ग्रामीण और शहरी भारत के 477 जिलों में फैसिलिटेशन कैंप लगाए गए हैं। हमारा जोर दूर-दराज के इलाकों को कवर करने पर रहा है।

सरकार, नियामक संस्थाओं, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों सहित सभी हितधारकों की संयुक्त कोशिशों के माध्यम से, करीब 2,000 करोड़ रुपये पहले ही वास्तविक हकदारों को वापस मिल चुके हैं।

लेकिन हम आने वाले दिनों में इस अभियान को और बढ़ाना चाहते हैं। और ऐसा करने के लिए, मैं आपसे इन बातों पर मदद का अनुरोध करता हूँ:

पता कीजिए कि क्या आपके या आपके परिवार के पास कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट, बीमा की रकम, डिविडेंड या इन्वेस्टमेंट हैं।

ऊपर बताए गए पोर्टलों पर जाएं।

अपने जिले में सुविधा कैंप का लाभ उठाएं।

जो आपका है, उसे क्लेम करने के लिए अभी कदम बढ़ाएं और एक भूली हुई फाइनेंशियल संपत्ति को एक नए अवसर में बदलें। आपका पैसा आपका है। आइए, यह सुनिश्चित करें कि यह आपको वापस मिले।

आइए, साथ मिलकर एक पारदर्शी, आर्थिक रूप से सशक्त और समावेशी भारत बनाएं!