"पिछले दशक में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों से ओडिशा को काफी फायदा हुआ है। खनन के क्षेत्र में शुरू किए गए सुधारों का राज्य एक प्रमुख लाभार्थी रहा है। खनन नीति में बदलाव के बाद ओडिशा की आय में दस गुना वृद्धि हुई है।" - ओडिशा के संबलपुर में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में ओडिशा ने विकास का एक नया युग देखा है। सरकार ने विकास में तेजी लाने, कल्याण में सुधार करने और ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने के लिए एक अनूठे मार्ग पर काम किया है। इसने ओडिशा की संपूर्ण क्षमता हासिल करने और कई रणनीतिक पहलों और नीतियों के माध्यम से इंक्लूजिव डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए अपना अविश्वसनीय समर्पण दिखाया है। इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव से लेकर रोजगार सृजन और आदिवासी उत्थान तक, ओडिशा को पूर्वी भारत का आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया गया है।
ओडिशा के लिए मोदी सरकार के एजेंडे की बुनियाद इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करना रहा है। सड़क और रेल कनेक्टिविटी में सुधार, एयरपोर्ट्स के अपग्रेडेशन, राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार, रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण आदि में महत्वपूर्ण निवेश किया गया है। इन प्रयासों ने सुचारू परिवहन की सुविधा प्रदान की है और क्षेत्रीय आर्थिक विकास और व्यापार को बढ़ावा दिया है। मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण या बाईपास का निर्माण प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स हैं। इसके अलावा, UDAN स्कीम के तहत डेवलपमेंट और उड़ान सेवाएं संचालित करने के लिए ओडिशा में अमरदा, जेपोर, झारसुगुडा, रंगीलुंडा, राउरकेला और उत्केला में हवाई पट्टियों का चयन किया गया है। इन एयरपोर्ट्स के पुनरूद्धार के बाद झारसुगुडा, जेपोर तथा राउरकेला से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गए हैं।
पिछले दशक में रेलवे क्षेत्र को एक बड़ा प्रोत्साहन दिया गया है। वर्ष 2014-23 में, ओडिशा राज्य में पूर्णत/आंशिक रूप से पड़ने वाले 1,583 किमी सेक्शन (384 किमी नई लाइन और 1,199 किमी दोहरीकरण) चालू कर दिए गए हैं। औसत कमीशनिंग दर 175.89 किलोमीटर प्रति वर्ष है, जो 2009-14 की तुलना में 229 फीसदी अधिक है, जब यह 53.4 किलोमीटर प्रति वर्ष थी)। इसके अलावा, ओडिशा वंदे भारत नेटवर्क से जुड़ा है। वंदे भारत एक्सप्रेस को मई 2023 में हरी झंडी दिखाई गई, जो पुरी और हावड़ा को जोड़ती है, जो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों को पार करती है। 2023 में अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन का दोहरीकरण, अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन; मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुडा-जामगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झारतरभ के बीच एक नई ब्रॉड-गेज लाइन शामिल है। संबलपुर-तालचेर रेल सेक्शन के दोहरीकरण और झरतरभा से सोनपुर तक नवनिर्मित रेल लाइन से राज्य में रेल कनेक्टिविटी बढ़ी है। पुरी-सोनपुर एक्सप्रेस अब सुबरनपुर जिले को जोड़ती है, जिससे भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की पहुंच आसान हो गई है। ओडिशा में रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण के साथ, राज्य में रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।
ओडिशा, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। मोदी सरकार की पहलों के कारण, पिछले एक दशक में प्रमुख एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ने स्थानीय युवाओं के लिए अवसरों में क्रांति ला दी है। IISER बरहामपुर से भुवनेश्वर में कैमिकल टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट तक ऐसे कई प्रतिष्ठान स्थापित किए गए हैं। IIM संबलपुर की हालिया स्थापना एक प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के साथ एक राज्य के रूप में ओडिशा की स्थिति को और मजबूत करती है। सरकार ने ओडिशा में 104 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) स्वीकृत किए हैं, जिनमें कंधमाल जिले में 8 EMRS शामिल हैं। राज्य में EMRS की स्थापना के लिए 114 ब्लॉकों को चुना गया है। पीएम मोदी ने 2014 में 1,500 बिस्तरों की क्षमता वाले AIIMS भुवनेश्वर का उद्घाटन किया। UPA दौर के 8 मेडिकल कॉलेजों की तुलना में NDA सरकार में 15 कॉलेजों ने राज्य के छात्रों के लिए क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन सुनिश्चित की।
ओडिशा में पीएम मोदी की हर यात्रा राज्य में विकास के असीमित अवसर लेकर आती है। फरवरी 2024 में उनकी हालिया यात्रा के दौरान राज्य को 70 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली। पिछले एक दशक में, ओडिशा के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है। राज्य में रेलवे डेवलपमेंट के लिए बजट आवंटन में बारह गुना वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से ओडिशा के गांवों में लगभग 50 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है और राज्य में 4000 किलोमीटर से अधिक नए राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, ओडिशा को खनन सुधारों से काफी फायदा हुआ है, नीतिगत समायोजन के बाद इसकी आय दस गुना बढ़ गई है। मोदी सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन की स्थापना की, यह सुनिश्चित करते हुए कि खनिज राजस्व का एक हिस्सा स्थानीय विकास के लिए आवंटित किया जाए। ओडिशा को इस पहल से 25,000 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं।
ओडिशा एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत समेटे हुए है, जिसमें प्राचीन मंदिर, पारंपरिक कला रूप और जीवंत त्योहार शामिल हैं। मोदी सरकार ने विरासत स्थलों के विकास, हस्तशिल्प और हथकरघा को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों और त्योहारों के आयोजन जैसी पहलों के माध्यम से ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। PRASAD योजना के तहत श्री जगन्नाथ धाम के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने भुवनेश्वर से 120 किलोमीटर उत्तर में स्थित सबसे पुरानी बौद्ध बस्तियों में से एक ललितगिरि में पुरातात्विक संग्रहालय का भी उद्घाटन किया। राज्य के वीर सेनानियों को सम्मानित करने के लिए, पाइका विद्रोह की याद में एक सिक्का और डाक टिकट जारी किया गया।
राज्य में आबादी का एक प्रमुख हिस्सा आदिवासी समुदाय का भी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सभी का कल्याण करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की है। 170 वन धन विकास केंद्रों (VDVK) को 50,094 लाभार्थियों का समर्थन करने के लिए मंजूरी दी गई है, इनमें से 3 VDVK नबरंगपुर में, 26 कोरापुट में और 9 ओडिशा के मलकानगिरी जिले में स्वीकृत किए गए हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त और विकास निगम (NSTFDC), जो पात्र अनुसूचित जनजाति व्यक्तियों को रियायती ऋण प्रदान करता है, ने 72,351 लाभार्थियों को 8347.57 लाख रुपये के ऋण वितरित किए।
पीएम मोदी सरकार ने आजीविका बढ़ाने और जीवन स्तर में सुधार के उद्देश्य से विभिन्न पहलों के माध्यम से ओडिशा में लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी स्कीम्स ने ओडिशा के लोगों को आवास, हेल्थकेयर और कनेक्टिविटी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे सभी के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित हुई है। जल जीवन मिशन के तहत 60 लाख से अधिक घरों को नल कनेक्शन मिले। PMAY-G के तहत 27 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी गई है।
ओडिशा में पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा की गई पहल; विकास, कल्याण और सांस्कृतिक संरक्षण के प्रति अपने समग्र दृष्टिकोण को दर्शाती है। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत फलती-फूलती रहे और उचित मान्यता हासिल करती रहे, इस निश्चय के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में इंवेस्टमेंट, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बढ़ावा, आदिवासी समुदायों का सशक्तिकरण, हेल्थकेयर सर्विसेज को बढ़ावा, और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के माध्यम से मोदी सरकार, ओडिशा के लिए एक समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रही है।




