"Shri Narendra Modi addresses rally in Jharkhand"
"If India needs to undo the harm of Congress rule, BJP needs 300+ Lotuses from you all: Shri Modi"
"Should Congress not tell us with what kind of people they have done alliances? Can you trust them? Some have come from jail: Shri Modi"
"Issue is not about Modi being PM or about BJP. The voice of the poor must be heard and that is what we want to do: Shri Modi"
"Our Government in Delhi is such that they don't have facilities to store the grains produced by farmers even as poor are starving: Shri Modi"
"Elections for those in Delhi haves become about capturing power. This is a narrow view of democracy: Shri Modi"
"Jan Bhagidari is the biggest Mantra of development. Sadly, for those in Delhi, democracy is only about power politics: Shri Modi"
"सरकार की गलत नीतियों के कारण खनिज संपदा के प्रति जितनी चिंता करनी चाहिए, उतनी चिंता न करने के कारण यह डूबती चली गई-नरेंद्र मोदी: Shri Modi"
"When India's development journey is decided in AC rooms then there is no connect with the poor of the nation: Shri Modi"

2 अप्रैल की सुबह श्री नरेन्द्र मोदी ने झारखण्ड के कोडरमा में एक विशाल रैली को संबोधित किया। राष्ट्र के विकास में 'जन भागीदारी' की अवधारणा पर बल देते हुए श्री मोदी ने आश्वासन दिया कि भाजपा का ध्यान समाज के सभी तबक़ों, विशेष रूप से ग़रीबों के विकास पर है। श्री मोदी नें लोगों का आह्वान करते हुए हुए कहा कि उन्हें अब यह निर्णय लेना है कि क्या दाग़ी मंत्रियों वाली कांग्रेस सरकार देश को बचा सकती है?

कांग्रेस उपाध्यक्ष की हाल ही मेंकी गई टिप्पणी कि देश कोकई 'चौकीदारों' की आवश्यकता होगी, का विरोध करते हुए श्री मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के भीतर दागी मंत्रियों की उपस्थिति के बारे में पूछताछ करते हुए कहा कि क्या उनकी टीम राष्ट्र की रक्षा करनेमें पर्याप्त सक्षम है। कांग्रेस के उन मंत्रियों पर हमला करते हुए जो घोटाले करने में तल्लीन थे, श्री मोदी ने कहा "क्या कांग्रेस को नहीं बताना चाहिए कि उन्होंने किन लोगों के साथ गठजोड़ किया? क्या आप उन पर भरोसा कर सकते हैं? कुछ लोग जेल से आए हैं। आपके चौकीदार अशोक चव्हाण, लालू जी हो सकते है ... क्या ये हैं आपकेचौकीदार? क्या राष्ट्र सुरक्षित रह पाएगा।" कांग्रेस की भ्रष्ट प्रणाली पर आगे बोलते हुए श्री मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को याद दिलाया कि उनके पितास्वर्गीय श्री राजीव गांधी ने इस बात पर टिप्पणी की थी कि कैसे कांग्रेस शासन के तहत दिल्ली सरकार द्वारा मंजूर किया गयावास्तविक धन लाभार्थी तक नहीं पहुँच पाता था। श्री मोदी ने पूछा कि क्याकांग्रेस का हाथ इसके लिए जिम्मेदार था?

Koderma-020414-Inner

कृषि उत्पादन में सुधार लाने के लिए कृषक समुदाय को सशक्त बनाने में कांग्रेस की अज्ञानता और लापरवाही को स्पष्ट करते हुए श्री मोदी ने कहा कि किसानों के अथक प्रयासों से बढ़ा हुआ उत्पादन केंद्र कीउचित भंडारण और वितरण सुनिश्चित करने की पहल की कमी के कारण सड़ रहा है। लापरवाह कांग्रेस ने अपनी करतूतों को शराब निर्माताओं को शराब बनाने के लिएसस्ते दाम पर अनाज देकरऔर भी ख़राब कर दिया, जबकि लाखों गरीबों को भूखे छोड़ दिया गया। श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के 'जय जवान जय किसान'के आह्वाहन को याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की लापरवाही के कारण के कारण इस मंत्र का अर्थ बिगड़ गया है क्योंकि कांग्रेस किसानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के बजाय केवल बेकार की कागजी कार्रवाई में लिप्त है। "खेती-किसानी सरकारी कार्यालयों में नहीं होती है। हमें अपने किसानों के हाथ मजबूत करने हैं, लेकिन कांग्रेस इसके लिएचिंतित नहीं है। कितने किसानों को पता है कि हमारे यहाँ कृषि विश्वविद्यालय हैं.. समन्वय बहुत ही ख़राब है,"श्री मोदी ने कहा।

यह बताते हुए कि कैसे कांग्रेस तकनीकी प्रगति और गुणवत्ता बढ़ाकर झारखंड में कृषि उत्पादन की क्षमता बढ़ाने में विफल रही है, विशेष रूप से अभ्रक उत्पादन जैसे क्षेत्रों में, श्री मोदी ने कहा "प्राकृतिक संसाधनों को लूटा जा रहा है। और लोग इसकी वजह से पीड़ित हैं। जब भारत की विकास यात्रा वातानुकूलित कमरों में बैठकर तय की जाती है तो फिर यह देश के गरीबों के साथ जुड़ नहीं पाती है। उन्होंने कहा कि कैसे केन्द्र सरकार की अनुचित और हानिकारक नीतियों के कारण कृषि उपज की चमक ख़त्म हो रही है। और कहा "किसानों के कल्याण के बारे में हम और आप जो समझते हैंवो दिल्ली को समझ में नहीं आता है। मैं यही बात रखना चाहता हूँ कि वे इन मूल बातें को समझ नहीं पाते हैं।

Koderma-020414-Inner

श्री मोदी ने कृषि उत्पादन में नई रणनीति की जरूरत पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि गुजरात ने अपने किसानों के लिए यह सुनिश्चित करने की दिशा में उत्साह के साथ काम किया था, और यहां तक कि देश भर के प्रगतिशील किसानों, जिनमें से 12 झारखंड के थे,की सराहना की थी। "दिल्ली को भी प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करना चाहिए था लेकिन वे इस बारे में नहीं सोचते हैं। हम यहां के किसानों को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला था,"श्री मोदी ने कहा।

राष्ट्र में जरूरी बदलाव लाने की आवश्यकता का आह्वान करते हुए श्री मोदी ने आश्वासन दियाकि एक 'सेवक' के रूप में काम करके केवल 60 महीने की अवधि में वह पिछले 60 साल के दुष्कर्मों को ख़त्म कर देंगे और देश की प्रगति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने 2014 के चुनाव में लोंगों से वोट करने और मजबूत और स्थिर सरकार सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में 300 कमलों को भेजने का आग्रह किया। "दिल्ली में चुनाव सत्ता पर कब्जा करने पर केंद्रित हो गया है। यह लोकतंत्र का एक संकीर्ण दृष्टिकोण है। इसके बजायचुनाव द्वारा लोगों को विकास यात्रा का एक हिस्सा बनाना चाहिए। तब भारतआगे बढ़ेगा। यदि भारत को कांग्रेस शासन द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करनी है, तो भाजपा को आप सभी से 300+ कमल की जरूरत है,"श्री मोदी ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कोडरमा का झुमरी तलैया शहर कला और संस्कृति में अपनी विशेषता के लिए देश भर में लोकप्रिय है।

इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी ने श्री मोदी भारत के भावी प्रधानमंत्री के रूप में संबोधित करते हुए बताया कि कैसे पूरे राष्ट्र में इस तरह की लहर है- लहर है श्री मोदी के लिए वोट करने की और 'भारत विजय' सुनिश्चित करने की।

श्री रवीन्द्र राय और श्री सरजू राय भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

2

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Why The SHANTI Bill Makes Modi Government’s Nuclear Energy Push Truly Futuristic

Media Coverage

Why The SHANTI Bill Makes Modi Government’s Nuclear Energy Push Truly Futuristic
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Chief Minister of Gujarat meets Prime Minister
December 19, 2025

The Chief Minister of Gujarat, Shri Bhupendra Patel met Prime Minister, Shri Narendra Modi today in New Delhi.

The Prime Minister’s Office posted on X;

“Chief Minister of Gujarat, Shri @Bhupendrapbjp met Prime Minister @narendramodi.

@CMOGuj”