"Shri Narendra Modi addressed rallies in Bihar"
"This time Bihar is going to make India's future. NDA is getting phenomenal support across Bihar: Shri Modi"
"The way India has voted, I can say that the Mother-Son government is sure to be defeated. Now we have to look at a strong Govt: Shri Modi in Bihar"
"Rahul, Sonia, Vadra and Priyanka...this is the RSVP Model. Rahul ji, you talk on Guj model but nation also wants to know this model: Shri Modi"
"Slowly, we are understanding what is happening behind the scenes here in Bihar. Some in alliance openly, some tacitly: Shri Modi in Bihar"
"Why couldn't these parties openly say we are in alliance to defeat BJP? Behind the scenes candidates are being withdrawn: Shri Modi in Bihar"
"India will become stronger when our villages are strengthened. If 1 state progresses but other falls behind, it is not proper: Shri Modi"

 

श्री नरेन्द्र मोदी ने 19 अप्रैल की शाम को बिहार के कटिहार और सुपौल में रैलियां संबोधित कीं और कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने देश के संपूर्ण विकास के लिए अपना विजन सामने रखा और दृढ़तापूर्वक कहा कि भाजपा के अधीन गांवों और शहरों के विकास पर बराबर जोर दिया जायेगा।

रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का सफाया निश्चित है और ‘मां-बेटे’ के कुशासन का अंत आसन्न् है। श्री मोदी ने कहा, ‘‘जिस तरह भारत ने मतदान किया है, मैं कह सकता हूं कि मां-बेटा सरकार की हार निश्चित है। अब हमें मजबूत सरकार की उम्मीद करनी चाहिए।’’

katihar-190414-in3

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस में निहित है और कांग्रेस के आरएसवीपी (राहुल, सोनिया, वाड्रा, प्रियंका) मॉडल ने देश की कीमत पर अपनी जेबें भरी हैं। श्री मोदी ने कहा, ‘‘बड़े कार्यक्रमों में आरएसवीपी होता है। भारत की राजनीति में भी आरएवीपी है और एक मीडिया संगठन ने उनकी गतिविधियों को प्रकाशित किया है। राहुल, सोनिया, वाड्रा और प्रियंका...... यही आरएसवीपी मॉडल है। राहुल जी, आप गुजरात मॉडल की चर्चा करते हैं लेकिन देश इस मॉडल के बारे में जानना चाहता है।’’ श्री मोदी ने कहा कि हाल में जारी हुई पुस्ताक ‘एक्सीजडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ प्रधानमंत्री कार्यालय में कायम अनाधिकृत पदानुक्रम के बारे में खुलासा करती है जहां पीएम के विचार पीछे छूट जाते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष अंतिम तौर पर मंजूरी देती हैं।

श्री मोदी ने राज्यों में फर्जी गठबंधनों की आलोचना भी जिनका गठन सिर्फ भाजपा को हराने के लिए किया गया है। श्री मोदी ने कहा, ‘‘धीरे-धीरे हम समझ रहे हैं कि बिहार में परदे के पीछे क्या हो रहा है। कुछ खुलकर गठबंधन में शामिल हैं जबकि कुछ छुपकर। ये पार्टियां खुलकर क्यों नहीं कहतीं कि उन्होंने भाजपा को हराने के लिए गठबंधन किया है। परदे के पीछे उम्मीदवार वापस लिये जा रहे हैं।’’

श्री मोदी ने देश के चहुंमुखी विकास के महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य को विकसित करने के भाजपा के फोकस का जिक्र भी किया भले ही ये राज्य पश्चिम के हों या पूरब के। असम के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए श्री मोदी ने कहा, ‘‘भारत तभी मजबूत बनेगा जब हमारे गांव मजबूत किये जायें। यदि एक राज्य प्रगति करता है और अन्य पिछड़ जाते हैं तो यह उचित नहीं है।’’ उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के फोकस का उल्लेख भी किया।

श्री मोदी ने लोगों को कांग्रेस के आरएसवीपी मॉडल से छुटकारा पाने का आग्रह किया जिसने देश को बरबाद कर दिया है। उन्होंने लोगों से सुशासन और विकास के लिए भाजपा का समर्थन देने का आग्रह भी किया। उन्होंने भारी संख्या में रैली में पहुंचे लोगों, खासकर महिलाओं को धन्योवाद दिया जो भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन जताने के लिए उपस्थित हुए हैं।

Shri Narendra Modi addressed rallies in Bihar

katihar-190414-in2

katihar-190414-in4

katihar-190414-in5

katihar-190414-in6

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Year-ender 2025: From interstellar comets to ISRO’s Bahubali launch — space milestones that stood out

Media Coverage

Year-ender 2025: From interstellar comets to ISRO’s Bahubali launch — space milestones that stood out
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी ने सामाजिक कल्याण के लिए सुभाषितम के माध्यम से परोपकारी विचारों की शक्ति पर जोर दिया
December 31, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सामाजिक कल्याण को आगे बढ़ाने में परोपकारी सोच के महत्व पर जोर दिया है।

श्री मोदी ने इस बात का उल्‍लेख किया कि अच्‍छी सोच और सकारात्मक संकल्प को बढ़ावा देने से सभी प्रयासों की पूर्ति होती है, जो इस शाश्वत संदेश को सुदृढ़ करती है कि व्यक्तिगत सद्गुण सामूहिक प्रगति में योगदान देता है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्राचीन ज्ञान का संदर्भ देते हुए कहा :

“कल्याणकारी विचारों से ही हम समाज का हित कर सकते हैं।

यथा यथा हि पुरुषः कल्याणे कुरुते मनः।

तथा तथाऽस्य सर्वार्थाः सिद्ध्यन्ते नात्र संशयः।।”