सोशियल मीडिया के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन
प्रिय मित्रों,कई सामाजिक या राष्ट्रीय समस्याओं को उठाने में लगे सैकड़ों लोगों से मिलने का अवसर मुझे अक्सर मिलता रहता है। विभिन्न प्रांतों और आयुवर्ग के इन तेजस्वी लोगों ने हमारे समाज में गुणात्मक बदलाव लाने के लिए पुरुषार्थ किया है। गरीब कन्याओं की शिक्षा से लेकर यातायात के नियमों सम्बन्धी जागृति और रक्तदान जैसे मुद्दों पर सामाजिक जागरण लाने के लिए यह लोग प्रयत्नशील हैं।

जब-जब इन लोगों के साथ वार्तालाप होता है तब एक बात मुझे आश्चर्यचकित कर जाती है, और वह यह है कि यह सब तरह के लोग अपने मुद्दों को समाज के समक्ष असरदार रूप से रखने के लिए सोशियल मीडिया का काफी नवीनतापूर्ण उपयोग करते हैं। यह लोग अपने आप में एक फौज की तरह हैं। वह इस फौज के सैनिक भी हैं और जनरल भी। अपने निजी स्वार्थ को दरकिनार कर किसी सामाजिक या राष्ट्रीय समस्या के निराकरण के लिए वेब पर इतना ज्यादा समय और ऊर्जा निरंतर देते रहना कोई मामूली बात नहीं। इसके लिए व्यक्ति को सम्बद्ध समस्या को लेकर फिक्र होनी चाहिए, और वह व्यक्ति जागृत और सृजनात्मक भी होना चाहिए। इन सेवाकर्मियों को उनकी प्रतिबद्धता के लिए मैं सलाम करता हूं। व्यावसायिक कैरियर और कामकाज की व्यस्तता के बावजूद ऐसे मुद्दों के लिए समय निकालना वास्तव में प्रशंसनीय है।
जैसा कि मैने पहले कहा कि, यह लोग सिर्फ एकाध आयुवर्ग या प्रदेश के साथ जुड़े हुए नहीं हैं। प्रत्येक आयु और प्रदेश के लोग सामाजिक चेतना के प्रसार के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। अब अप्रवासी भारतीय तो अपनी मातृभूमि की खबर जानने के लिए सोशियल मिडिया का अधिकतम उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि यह माध्यम दिन-प्रतिदिन तेज और मजेदार बन रहा है। सोशियल मिडिया पर उठाए जाने वाले मुद्दों पर अप्रवासी भारतीय भी अपना प्रतिभाव देते हैं और इन समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न प्रकार से अपना योगदान देते हैं।
सोशियल मिडिया के कारण अब आम आदमी के लिए भी लोगों के समक्ष अपनी बात रखना पहले की तरह अति कठिन नहीं रहा है। लोग अब आसानी से अपने अभिप्राय अन्य लोगों के समक्ष रख सकते हैं। ऐसे भी उदाहरण हैं जब कुछ हकीकतों और आंकड़ॉं में भूल होने की बात किसी ने सोशियल मिडिया पर की हो और उसके परिणामवरूप मेनस्ट्रीम मिडिया को भी पुनर्विचार करना पड़ा हो।
मित्रों, रोजमर्रा के कामों के बीच सोशियल मीडिया पर लोगों के प्रतिभाव और विनोदपूर्ण बातें पढ़ने से मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सोशियल मीडिया के माध्यम से मैं कई दिलचस्प लोगों से भी मिल पाया हूं।
ऐसे कई लोग हैं जो अद्भुत कार्य कर रहे हैं और अन्य लोगों के जीवन को अर्थपूर्ण बनाने में सहायक बन रहे हैं। समाज में परिवर्तन लाने के लिए इन लोगों ने आधुनिक टेक्नोलॉजी और सोशियल मीडिया का जो बखूबी उपयोग कर दिखाया है वह प्रभावित करने वाला है। सोशियल मीडिया पर सकारात्मक योगदान देनेवाले यह सभी मित्र स्वामी विवेकानन्द के भव्य भारत के निर्माण के स्वप्न को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनका योगदान वास्तव में प्रशंसा के काबिल है।
आपका
![]()
नरेन्द्र मोदी


