11, 13 और 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी क्रमशः आंगनवाड़ी श्रमिकों, बूथ श्रमिकों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों और स्वयंसेवको से बातचीत करेंगे। 15 सितंबर को पीएम मोदी सबसे बड़े सफाई अभियानों में से एक 'स्वच्छता ही सेवा' की शुरुआत करेंगे।


11, 13 और 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी क्रमशः आंगनवाड़ी श्रमिकों, बूथ श्रमिकों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों और स्वयंसेवको से बातचीत करेंगे। 15 सितंबर को पीएम मोदी सबसे बड़े सफाई अभियानों में से एक 'स्वच्छता ही सेवा' की शुरुआत करेंगे।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक संस्कृत सुभाषितम साझा किया-
“सुवर्ण-रौप्य-माणिक्य-वसनैरपि पूरिताः।
तथापि प्रार्थयन्त्येव किसानान् भक्ततृष्णया।।"
सुभाषितम का तात्पर्य है कि सोना, चांदी, माणिक और उत्तम वस्त्र होने के बावजूद भी लोगों को भोजन के लिए किसानों पर निर्भर रहना पड़ता है।
प्रधानमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा;
“सुवर्ण-रौप्य-माणिक्य-वसनैरपि पूरिताः।
तथापि प्रार्थयन्त्येव किसानान् भक्ततृष्णया।।"
सुवर्ण-रौप्य-माणिक्य-वसनैरपि पूरिताः।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2025
तथापि प्रार्थयन्त्येव कृषकान् भक्ततृष्णया।। pic.twitter.com/C3DXH9O0a7