प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए भारत के दृष्टिकोण और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न सुधार उपायों का उल्लेख किया।
पीएम मोदी ने कहा, “भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए, देश ने रक्षा क्षेत्र में बड़े सुधारों की शुरुआत की है। अब, पिस्तौल और बंदूक से लेकर टैंक और लड़ाकू जेट तक, आर्टिलरी गन से लेकर मिसाइल तक, सब कुछ भारत में ही बनाया जाएगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि तेजस विमान को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की 173 सीमाओं और तटीय जिलों में एनसीसी के विस्तार की घोषणा की और कहा कि सरकार सीमावर्ती जिलों से 1 लाख नए एनसीसी कैडेटों को शामिल करेगी। इसमें करीब एक तिहाई बेटियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।


