अतीत में बहुत कम और अति असाधारण नेताओं ने अनगिनत लोगों के जीवन को गहराई से प्रभावित किया है और उनका यह प्रभाव दीर्घकालिक रहा है। हाल ही में, भारत को, पीएम मोदी के रूप में, एक ऐसी ही हस्ती का उपहार मिला है: जो एक विजनरी नेता के रूप में, आज और कल के भारत को आकार देने में जुटे हैं। उन्होंने कई दूरदर्शी पहलों को लागू करके अपने विजन और पॉलिसीज में भविष्यवाद के तत्वों का प्रदर्शन किया है।
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, वह अक्सर खुद को राष्ट्र का "प्रधानसेवक" कहलाना पसंद करते हैं। एक ऐसा 'प्रधानसेवक' जो राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित है और जो निरंतर नीति-निर्माण में भारतीयों को सबसे आगे रखता है, उसके लिए साथी नागरिकों का हित सर्वोपरि होता है। उनकी मानवाधिकारों और लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता तथा जनसेवा के दौरान प्राप्त व्यापक अनुभव ने वंचित वर्गों के लिए कल्याण कार्यक्रमों की मात्रा और गुणवत्ता दोनों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया। यह सर्वोच्च पद की सहानुभूतिपूर्ण प्रकृति को दर्शाता है, जो सभी भारतीयों, विशेष रूप से वंचित वर्गों के संघर्षों और आवश्यकताओं के प्रति जागरूक और संवेदनशील है।
उनके मार्गदर्शन में, उन लोगों को पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाते हैं जो अवसरों तक पहुंच की कमी, जागरूकता की कमी और पिछली सरकारों द्वारा उपेक्षा के कारण समाज में हाशिए पर हैं। गणतंत्र के 75वें वर्ष का उत्सव मनाते हुए और उसे पार करते हुए, ये लोग जो 64 सालों से भी अधिक समय से खोखले वादों और झूठे आश्वासनों के बीच पीड़ित थे, अब मुख्यधारा में राष्ट्र-निर्माण के लिए अपने स्वयं के साधनों में योगदान दे रहे हैं। पीएम-स्वनिधि, श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) पेंशन योजना, SMILE आदि योजनाओं के माध्यम से की गई हर पहल ने न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है, बल्कि अथक प्रयासों ने उनकी गरिमा और जीवन स्तर में सुधार को सुनिश्चित किया है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन गए हैं। IMF रिसर्च ने भी मोदी सरकार को भारत से अत्यधिक गरीबी को खत्म करने का श्रेय दिया है, जिसमें पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। दुनिया और भारतीय इसका समर्थन करते हैं क्योंकि जिस व्यापक पैमाने पर यह साकार हुआ है, वह एक अनूठा चमत्कार है।
पीएम-स्वनिधि ने जन धन योजना की अभूतपूर्व सफलता को दोहराया है, जो समाज के निचले हिस्से में एक क्रांतिकारी बदलाव के तौर पर चिह्नित हो रहा है, जहां ₹9,790 करोड़ से अधिक के 79 लाख लोन, 60 लाख छोटे उद्यमियों (शहरी रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं) को सशक्त बना रहे हैं। SBI की एक रिसर्च के अनुसार यह योजना 43% महिला भागीदारी दर के साथ लैंगिक समानता के रूप में कार्य कर रही है और शहरी महिलाओं की उद्यमशीलता की प्रतिभा को बढ़ाती है। यह योजना सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देती है, जिसमें 75% लाभार्थी गैर-सामान्य श्रेणियों से आते हैं।
कुल वितरण का लगभग 44% ओबीसी को दिया गया, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति को 22% का महत्वपूर्ण हिस्सा मिला। बैंकों द्वारा सीमित मात्रा में शुरुआती पूंजी लगाने के कारण, 68% छोटे उद्यमियों ने 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक के ऋणों से और 75% 50,000 रुपये से आगे बढ़े। इसने नई सरकारी योजनाओं (डिपाजिट +क्रेडिट) के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2014 से वित्तीय वर्ष 2023 तक formalisation में 6% की वृद्धि में योगदान दिया। केवल दो सालों में छोटे उद्यमियों के औसत वार्षिक खर्च में 28,000 रुपये की वृद्धि हुई, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता में बढ़ोतरी का पता चलता है। वित्त वर्ष 2023 में, PM स्वनिधि खाताधारकों के औसत डेबिट कार्ड खर्च में 50% की वृद्धि हुई, जो 80,000 रुपये तक पहुंच गया। यह वित्त वर्ष 2021 की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है और महामारी के बाद असमान खर्च पैटर्न के दावों को दूर करता है।
एक और उल्लेखनीय पहल जो जमीनी स्तर पर असंगठित श्रमिकों की दबाव की जरूरतों को पूरा करती है और उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है, वह पीएम-श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) योजना है । इसमें 49 लाख लोगों की वृद्धावस्था पेंशन सुनिश्चित हुई है। श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसे प्रयासों ने फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके जीवन के सबसे कठिन समय के दौरान सहायता की, उन्हें कोविड महामारी के प्रकोप से बचाया। राष्ट्रीय मंच के माध्यम से, eShram असंगठित और प्रवासी मजदूरों की ट्रैकिंग और समावेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए आधार का उपयोग करता है, 29 करोड़ पंजीकृत श्रमिकों को नौकरी के अवसरों, कौशल विकास, अप्रेंटिसशिप, डिजिटल प्रशिक्षण और राज्य कार्यक्रमों तक सुरक्षित रूप से पहुंच प्रदान करता है।
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में, सरकार ट्रांसजेंडर्स और भिक्षुकों सहित हाशिए के समुदायों द्वारा अनुभव किए गए सामाजिक बहिष्कार को खत्म करने के लिए समर्पित है। गरीब, भिक्षुक और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के पुनर्वास के मुद्दों को हल करने के लिए SMILE (Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise) पहल शुरू की गई है।
सरकार का मुखिया होने के बावजूद प्रधानमंत्री कभी वास्तविकता से आंखें नहीं हटाते। अपने भाषणों के दौरान, उन्होंने नए भारत के निर्माण में श्रमजीवियों के योगदान के लिए उनका सम्मान किया, चाहे वह संसद भवन हो या कोई अन्य सार्वजनिक विकास परियोजना। स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नई ऊंचाइयों तक बढ़ाते हुए उन्होंने पांच सफाई कर्मचारियों के चरण पखारे, जिनमें से दो महिलाएं थीं, उन्हें 'कर्मयोगियों' के रूप में सम्मानित किया और कुंभ मेला स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने में उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के लिए नाम कमाने वाले देश के कुशल सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की प्रशंसा के साथ ही, वह आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना के प्रतीक के रूप में हमारे श्रमजीवियों और कुशल कारीगरों का सम्मान करने में भी कभी पीछे नहीं रहते। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ऐसे लोगों को नए-भारत का विश्वकर्मा मानती है।
ये प्रयास, उनकी गवर्नेंस के विजन में निहित समावेशिता की पुष्टि करते हैं, जो चुनावी नफा-नुकसान और वर्ग, जाति, क्षेत्र तथा धर्म की बाधाओं से परे पहुंच का प्रदर्शन करते हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि इस तरह के सुविचारित कार्यों ने अनगिनत रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं, असंगठित श्रमिकों और वंचित समाज का आशीर्वाद और समर्थन हासिल किया है, उत्साह पैदा किया है तथा समावेशी विकास की दिशा में भारत के मार्ग को मजबूती प्रदान की है।




