महामहिम सैदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
दाउदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सैदना सैफुद्दीन ने भारत को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की
दाउदी बोहरा समुदाय ने प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया पहल को समर्थन देने की बात कही

दाउदी बोहरा समुदाय के प्रमुख महामहिम सैदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने आज मुंबई में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दाउदी बोहरा समुदाय के पूर्व धार्मिक प्रमुख सैदना मोहम्मद बरहानुद्दीन के साथ अपने लंबे और हार्दिक जुड़ाव को याद किया जिनका पिछले वर्ष निधन हो गया था।

महामहिम सैदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने भारत को आगे ले जाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की तथा उनके प्रयासों में समुदाय के समर्थन का वायदा किया।

प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि दाउदी बोहरा समुदाय देश के करीब 400 जिलों में है और उसे इन जिलों में विद्यालयों में स्वच्छता अभियान प्रतियोगिताएं आरंभ करनी चाहिए तथा प्रयोगशालाओं या कंप्यूटर संसाधनों के सृजन के जरिए बेहतरीन प्रदर्शन करने विद्यालयों को पुरस्कार देने चाहिए।

दाउदी बोहरा समुदाय पारंपरिक रूप से व्यापारी समुदाय है लेकिन अब उसने विनिर्माण क्षेत्र में बहुत प्रगति की है तथा प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया पहल को समर्थन का प्रण लिया है।

दाउदी बोहरा समुदाय ने मुंबई में स्मार्ट सिटी स्थापित करने की इच्छा प्रकट की है। प्रधानमंत्री ने इस पहल के लिए पूरा समर्थन प्रकट किया। इस अवसर पर मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पहल को पूरे समर्थन का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री ने दाउदी बोहरा समुदाय के व्यापक अनुभव के मद्देनजर, खासतौर से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम लाने में आगामी आम बजट के लिए सुझाव देने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री विद्यासागर राव भी मौजूद थे।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India’s passenger vehicle retail sales soar 22% post-GST reforms: report

Media Coverage

India’s passenger vehicle retail sales soar 22% post-GST reforms: report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने वृक्षारोपण के चिरस्थायी लाभों का उल्‍लेख करते हुए संस्कृत सुभाषितम को साझा किया
December 19, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय विचार के कालातीत ज्ञान को दर्शाने वाले एक संस्कृत सुभाषितम साझा किया है। श्लोक का अर्थ है कि जिस प्रकार फल और फूल वाले वृक्ष निकट रहने पर मनुष्य को संतुष्टि प्रदान करते हैं, उसी प्रकार वृक्ष दूर रहने पर भी उसे लगाने वाले को सभी प्रकार के लाभ प्रदान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

"पुष्पिताः फलवन्तश्च तर्पयन्तिह मानवान।

वृक्षदं पुत्रवत् वृक्षास्तारायन्ति पात्र च॥"