प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों को बताया कि हिमाचल प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो चुका है और 1 नवंबर को केरल भी खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने केरल के नौजवानों का आभार व्यक्त करते हुए सूबे के एक ऐसे गांव का जिक्र किया, जहां पैदल पहुंचना भी बहुत मुश्किल है। प्रधानमंत्री यहां पर केरल के इडमालाकुडी जनजातीय पंचायत की बात कर रहे थे। यहां पास ही एक शहरी इलाके के इंजीनियरिंग के छात्रों ने गांव में शौचालय बनाने का सोचा। छात्रों ने कड़ी मशक्कत की और शौचालय बनाने के लिए जरूरी सामान मसलन, ईटें, सीमेंट अपने कंधे पर ही लेकर गांव पहुंचे। आज ये गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुका है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री मोदी ने कहा कि पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधारस्तंभ है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।"
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा;
"राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन। पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधारस्तंभ है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।"
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन। पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधारस्तंभ है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2026


