मुख्यमंत्री ने दिया गुजरात के किसानों को अभिनंदन
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि मंत्री ने दी अवार्ड की रूपरेखा

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि मंत्री बाबूभाई बोखीरिया ने राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी एवं कृषि मंत्री श्री शरद पवार के हाथों मिले कृषि कमांडेशन अवार्ड की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कृषि कर्मण और कृषि कमांडेशन अवार्ड पहले के रिकार्ड उत्पादन के मुकाबले ज्यादा कृषि उत्पादन करने वाले राज्यों को दिया जाता है। इस श्रेणी के कुल सात अवार्डों में से २५ लाख रुपये का कृषि कमांडेशन अवार्ड गुजरात ने जीता है।
गुजरात जैसे राज्य में आम तौर पर वाणिज्यिक और नकदी फसलों की बुवाई और उत्पादन अधिक होता है। पिछले एक दशक में मुख्यमंत्री द्वारा कृषि महोत्सव और जल संचय जैसे अभियान सफलतापूर्वक प्रेरित करने से खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में तीनों ही ऋतुओं में करीब-करीब समान उत्पादन हासिल करने की उपलब्धि गुजरात ने अर्जित की है।
गुजरात में वर्ष २००१ में फसल उत्पादकता प्रति हेक्टेयर १,११२ किलोग्राम थी जो दस वर्ष में ७५ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ वर्तमान में प्रति हेक्टेयर १९५५ किलोग्राम तक पहुंच गई है। गुजरात में वर्ष २००१ में ३८.५९ लाख हेक्टेयर बुवाई क्षेत्र में कुल कृषि उत्पादन ४२.९२ लाख टन था, जो बढ़कर २०११-१२ में ४७.३४ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ९२.५६ लाख मे. टन हुआ है। यह आंकड़ा उत्पादन में ११५ फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात की कृषि विकास दर लगातार १० फीसदी से ज्यादा रही है।


