प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के बारामती जिले में हुए भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री मोदी ने कहा, “इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट में लिखा:
महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से मैं बहुत व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। इस गहन शोक की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।
"महाराष्ट्रातील बारामती येथे झालेल्या दुर्दैवी विमान अपघातामुळे मी अत्यंत दुःखी आहे. या अपघातात आपल्या प्रियजनांना गमावलेल्या सर्वांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. या दुःखाच्या क्षणी शोकाकुल कुटुंबांना शक्ती आणि धैर्य मिळो, ही प्रार्थना करतो."