ड़ी में आग की दुर्घटना से नुकसान होने के बावजूद प्लान्ट का नवनिर्माण जापान की कंपनी ने रिकार्ड समय में कर दिखाया
संकट में जुझारू बनकर पार उतरने का सामर्थ्य गुजरात ने दिखलाया है - मुख्यमंत्री
गुजरात की ग्लोबल समिट की अप्रतिम सफलता से चारों दिशाओं में से गुजरात पर अभिनंदन की वर्षा
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेउत्तरगुजरात केकड़ीमें जापान कीकंपनीमे. हिताचीकॉर्पोरेशनके प्रीमियर एयर कंडीशन प्लान्ट की नवनिर्मित औद्योगि कमैन्युफेक्चरिंगइकाईका उद्घाटन करते हुए कहा कि संकटों में से पार उतरने की भीतर की ताकत ही सफलताकी चाबी है और गुजरात ने यह साबित कर दिखाया है। संकटमें जुझारू बनकर सफलहोने का सामर्थ्य दिखलाने वाले ही प्रगतिके अखंड पुरुषार्थी हैं। इसका उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात की छह करोड़जनतामें भीतर की शक्ति और इच्छाशक्ति में हर तरह के संकट से पार उतरने का साहस है।
हिन्दुस्तान में वैश्विकप्रभाववाली ऐसी घटनापहले कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जापान और गुजरात जिस तरह विकास मेंकदमसे कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं उसमें जापान के राजदूतका योगदान प्रशंसनीयरहा है। जो आने वालेसमयमें संबंधों केसेतुकी नईमिसालस्थापितकरेगा। उल्लेखनीय है कि हिताची की इसइकाईकासमावेशभारत की सबसे बड़ी एसी उत्पादन इकाई में होता है।वार्षिक ६,००,००० यूनिट की उत्पादन क्षमतावाली यह कंपनी चोटी की उत्पादन कंपनियों में से एक है। इस मौके पर हिताची अप्लायंसीस जापान के प्रेसीडेंट और सीईओ हारूकी यायामोटो,कंपनीके एमडी मोटुमोरीमोटो ने २०१३ के आगामी सीजन में बाजारमें आने वाले उनके एसी, रेफ्रीजरेटर, चिलर्स आदिकी जानकारीदी। उन्होंने कंपनी की द्वितीयइकाईके अल्पकालमें पुनःनिर्माण मेंसहयोगके लिए सभी का आभारजताया। मुख्यमंत्री की कन्या केळवणी निधि के लिए पन्द्रह लाख का चेक हिताची के एमडी ने अर्पित किया।अमित दोशी ने आगंतुकों का आभार जताया।