प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने के लिए देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, “भाजपा के प्रति निरंतर विश्वास, समर्थन और स्नेह बनाए रखने के लिए भारत की जनता का आभार। यह बेहद स्नेहपूर्ण और अभिभूत करने वाला है।”
उत्तराखंड में मिली जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को सेवा का अवसर देने के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। मैं देवभूमि के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि भाजपा राज्य की प्रगति के लिए हम संभव काम करेगी।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को समाज के हर वर्ग से अभूतपूर्व समर्थन मिला खासकर युवाओं का। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, “मैं यह देखकर बेहद खुश हूं कि भाजपा को समाज के सभी वर्गों का अभूतपूर्व समर्थन मिला। युवाओं का भारी समर्थन बेहद शानदार है।”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम को नमन करता हूं। उन्होंने जमीनी स्तर पर अथर परिश्रम किया और लोगों का भरोसा जीता। पार्टी को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए श्री अमित शाह, पार्टी के पदाधिकारियों और राज्य इकाईयों को बधाई।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा प्रत्येक क्षण, हम जो भी काम करते हैं वो सब भारत की जनता की भलाई और उनके कल्याण के लिए है। हम 125 करोड़ भारतीयों की ताकत में विश्वास करते हैं।”
श्री मोदी ने भाजपा का समर्थन करने के लिए गोवा और मणिपुर की जनता का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने पंजाब में जीत के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई दी और भाजपा-एसएडी गठबंधन को 10 साल तक सेवा का मौका देने के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया।
Gratitude to the people of India for the continued faith, support and affection for the BJP. This is very humbling & overwhelming.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं। काशी के लोगों को शत-शत नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
I thank people of Punjab for giving @Akali_Dal_ & @BJP4Punjab the opportunity to serve for 10 years & for the support we got in these polls.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
Am overjoyed that BJP has received unprecedented support from all sections of society. Huge support from the youth is gladdening.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
I salute the hardwork of BJP Karyakartas. They have tirelessly worked hard at the grassroots level & won the confidence of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
Congratulations to @AmitShah, party office bearers & state units for their exemplary work in taking the party to new heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
Every moment of our time, everything we do is for welfare & wellbeing of the people of India. We believe in the power of 125 crore Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
I thank the people of Goa & Manipur for their support to BJP. We will always work for the wellbeing of these states.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
Thank you. Long live democracy! https://t.co/hJoGsO5lGA
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017


