भाजपा के प्रति निरंतर विश्वास, समर्थन और स्नेह बनाए रखने के लिए भारत की जनता का आभार: प्रधानमंत्री मोदी 
उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत ऐतिहासिक है, यह विकास और सुशासन की जीत है: प्रधानमंत्री मोदी 
काशी की जनता के स्नेह और समर्थन से अभिभूत हूं, उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं: प्रधानमंत्री 
उत्तराखंड की जीत बेहद खास है, देवभूमि की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा राज्य के विकास के लिए हर संभव कार्य करेगी: श्री मोदी 
भाजपा को समाज के सभी वर्गों से अभूतपूर्व समर्थन मिला, युवाओं के भारी समर्थन से प्रसन्न हूं: प्रधानमंत्री 
मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम को नमन करता हूं, उन्होंने जमीनी स्तर पर अथक परिश्रम किया और लोगों का भरोसा जीता: प्रधानमंत्री 
पार्टी को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए किए गए अथक परिश्रम के लिए अमिर शाह, पार्टी के पदाधिकारीगण और राज्य इकाईयों को बधाई: श्री मोदी 
हम जो भी कर रहे हैं वो देश की जनता की भलाई और उनके कल्याण के लिए है, हम 125 करोड़ भारतीयों की ताकत में विश्वास करते हैं: प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने के लिए देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, “भाजपा के प्रति निरंतर विश्वास, समर्थन और स्नेह बनाए रखने के लिए भारत की जनता का आभार। यह बेहद स्नेहपूर्ण और अभिभूत करने वाला है।” 

उत्तराखंड में मिली जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को सेवा का अवसर देने के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। मैं देवभूमि के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि भाजपा राज्य की प्रगति के लिए हम संभव काम करेगी।” 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को समाज के हर वर्ग से अभूतपूर्व समर्थन मिला खासकर युवाओं का। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, “मैं यह देखकर बेहद खुश हूं कि भाजपा को समाज के सभी वर्गों का अभूतपूर्व समर्थन मिला। युवाओं का भारी समर्थन बेहद शानदार है।” 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम को नमन करता हूं। उन्होंने जमीनी स्तर पर अथर परिश्रम किया और लोगों का भरोसा जीता। पार्टी को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए श्री अमित शाह, पार्टी के पदाधिकारियों और राज्य इकाईयों को बधाई।” 

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा प्रत्येक क्षण, हम जो भी काम करते हैं वो सब भारत की जनता की भलाई और उनके कल्याण के लिए है। हम 125 करोड़ भारतीयों की ताकत में विश्वास करते हैं।” 

श्री मोदी ने भाजपा का समर्थन करने के लिए गोवा और मणिपुर की जनता का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने पंजाब में जीत के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई दी और भाजपा-एसएडी गठबंधन को 10 साल तक सेवा का मौका देने के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India surpasses China, emerges as world’s largest rice producer

Media Coverage

India surpasses China, emerges as world’s largest rice producer
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 5 जनवरी 2026
January 05, 2026

From Vision to Verifiable Results: Aatmanirbhar Bharat Taking Shape Under PM Modi’s Leadership