मुझे आप सभी को, विशेष रूप से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स को एक बहुत ही विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है, जो मंगलवार, 26 सितंबर को होगा। उस दिन, G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले, प्रतिष्ठित 'भारत मंडपम' में होगा। भारत मंडपम वही स्थान है जहां कुछ दिन पहले विश्व के प्रतिष्ठित नेता G20 समिट के लिए एकत्र हुए थे।

पिछले एक वर्ष में, G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम, भारत की युवा शक्ति को एक साथ लाया है। पूरे वर्ष चली यह पहल अविश्वसनीय रूप से सफल साबित हुई, जिसके फलस्वरूप अत्यधिक संतोषजनक परिणाम प्राप्त हुए। इसने दुनिया को दिखाया कि कैसे हमारे युवा, जीवंत सांस्कृतिक दूत के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने G20 बिरादरी के साथ स्थायी संबंध मजबूत किए हैं। इसने युवाओं को भारत की G20 अध्यक्षता के बारे में और अधिक जानने में समर्थ बनाया है, जिन विषयों पर हमने अपनी अध्यक्षता के दौरान काम किया है, वे हमारे प्लेनेट के प्रति सामूहिकता की भावना को प्रज्वलित करते हैं और हमारे युवाओं को 2047 तक एक विकसित भारत के सक्रिय निर्माता बनने के लिए तैयार करते हैं।

'G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट' पहल के बैनर तले कई प्रोग्राम हुए हैं। ये प्रोग्राम पूरे भारत में आयोजित किए गए हैं और इनमें उच्च शिक्षा संस्थानों की व्यापक भागीदारी देखी गई है।

वास्तव में, जो शुरूआत में यूनिवर्सिटीज के लिए एक प्रोग्राम के रूप में शुरू हुआ, वह तेजी से बढ़ता गया और इसमें स्कूल तथा कॉलेज भी शामिल हो गए और इसका दायरा व्यापक हो गया।

एक विशेष रूप से उल्लेखनीय प्रोग्राम, "मॉडल G20 मीटिंग" रहा, जहां 12 विभिन्न देशों के छात्र, जिनमें G20 के 10 देश शामिल थे, "यूथ फॉर LiFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट)" विषय पर चर्चा करने के लिए एकजुट हुए।

विशेष 'G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम' के दौरान, मैं हमारी युवा शक्ति के अनुभवों को सुनने और उनसे अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं। उनकी समृद्ध यात्रा, हमारे देश के युवाओं में प्रेरणा जगाने वाली है। मैं विशेष रूप से सभी युवाओं से इस अनूठे प्रयास में शामिल होने का आग्रह करता हूं।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
PLI schemes attract ₹2 lakh crore investment till September, lift output and jobs across sectors

Media Coverage

PLI schemes attract ₹2 lakh crore investment till September, lift output and jobs across sectors
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आपकी पूंजी, आपका अधिकार
December 10, 2025

कुछ दिन पहले ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में अपनी स्पीच के दौरान, मैंने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े रखे थे:

भारतीय बैंकों में हमारे अपने नागरिकों के 78,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इंश्योरेंस कंपनियों के पास करीब 14,000 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हैं।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास लगभग 3,000 करोड़ रुपये हैं और 9,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड भी अनक्लेम्ड पड़े हैं।

इन बातों ने बहुत से लोगों को चौंका दिया है।

आखिरकार, ये एसेट्स अनगिनत परिवारों की मेहनत से बचाई गई सेविंग और इन्वेस्टमेंट को दिखाते हैं।

इसे ठीक करने के लिए, अक्टूबर 2025 में आपकी पूंजी, आपका अधिकार - Your Money, Your Right पहल शुरू की गई थी।

इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार के अनुसार अपना हक वापस पा सके।

फंड को ट्रैक करने और क्लेम करने की प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने के लिए, डेडिकेटेड पोर्टल भी बनाए गए हैं। जो इस प्रकार हैं:

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) – UDGAM पोर्टल https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login

• भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) – बीमा भरोसा पोर्टल: https://bimabharosa.irdai.gov.in/Home/UnclaimedAmount

• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)– MITRA पोर्टल: https://app.mfcentral.com/links/inactive-folios

• कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय, IEPFA पोर्टल: https://www.iepf.gov.in/content/iepf/global/master/Home/Home.html

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर 2025 तक, पूरे ग्रामीण और शहरी भारत के 477 जिलों में फैसिलिटेशन कैंप लगाए गए हैं। हमारा जोर दूर-दराज के इलाकों को कवर करने पर रहा है।

सरकार, नियामक संस्थाओं, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों सहित सभी हितधारकों की संयुक्त कोशिशों के माध्यम से, करीब 2,000 करोड़ रुपये पहले ही वास्तविक हकदारों को वापस मिल चुके हैं।

लेकिन हम आने वाले दिनों में इस अभियान को और बढ़ाना चाहते हैं। और ऐसा करने के लिए, मैं आपसे इन बातों पर मदद का अनुरोध करता हूँ:

पता कीजिए कि क्या आपके या आपके परिवार के पास कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट, बीमा की रकम, डिविडेंड या इन्वेस्टमेंट हैं।

ऊपर बताए गए पोर्टलों पर जाएं।

अपने जिले में सुविधा कैंप का लाभ उठाएं।

जो आपका है, उसे क्लेम करने के लिए अभी कदम बढ़ाएं और एक भूली हुई फाइनेंशियल संपत्ति को एक नए अवसर में बदलें। आपका पैसा आपका है। आइए, यह सुनिश्चित करें कि यह आपको वापस मिले।

आइए, साथ मिलकर एक पारदर्शी, आर्थिक रूप से सशक्त और समावेशी भारत बनाएं!