"Delegation of 14 French companies holds discussion with Gujarat officials"
"Gujarat and French companies to join hands for developing various sectors of development"

Delegation of 14 French companies holds discussion with Gujarat officials

गुजरात और फ्रांस के बीच सहभागिता के विविध क्षेत्र होंगे विकसित

फ्रांस के व्यापारिक शिष्टमंडल के साथ श्री मोदी का परामर्श

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंगलवार को फ्रांस के भारत स्थित राजदूत श्री फ्रान्कोस रिचियर के नेतृत्व में आए फ्रांस के व्यापारिक शिष्टमंडल ने गुजरात के साथ सहभागिता के क्षेत्र विकसित करने के लिए फलदायी परामर्श किया।

फ्रांन्कोस रिचियर फ्रांस की १४ कंपनियों के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल लेकर गुजरात की यात्रा पर आए हैं। गुजरात सरकार के अधिकारियों के साथ दो घंटे तक बैठक आयोजित कर शहरी बुनियादी ढांचा सुविधा, सॉलिड वेस्ट और वाटर मैनेजमेंट, अर्बन ट्रांसपोर्ट और डिफेन्स इक्विपमेंट के साथ ही सोलर एनर्जी सहित गुजरात के विकास के विविध क्षेत्र में फ्रांस की कंपनियों के सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की।

श्री फ्रान्कोस रिचियर ने श्री नरेन्द्र मोदी के साथ वन-टू-वन बैठक की

फ्रांस के शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे राजदूत ने गुजरात जैसे प्रगतिशील राज्य के विकास और उसकी समस्याओं के समाधान में सहभागी बनने के साथ ही नॉलेज शेयरिंग के लिए तत्परता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री श्री मोदी ने गुजरात में डिफेन्स इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को विकसित करने के साथ ही डिफेन्स ऑफसेट के उत्पादनों के लिए कौशलवान मानवशक्ति विकास की इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए फ्रांस के सहयोग की अपेक्षा जतायी। उन्होंने गांधीनगर को सोलर सिटी बनाने के अलावा गुजरात के तकरीबन ५० शहरों में क्लीन सिटी पायलट प्रोजेक्ट के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी विकसित करने की तथा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी, पोर्ट सिटी तथा अर्बन डेवलपमेंट की मॉडल सिटी बनाने के अभिगम की भूमिका पेश की। उन्होंने भारत के विकास के लिए गुजरात के विकास की व्यूहरचना का खाका पेश करते हुए बताया कि गुजरात सरकार विकास के जरिए आम आदमी का जीवन स्तर ऊंचा लाने कि दिशा में अग्रसर है।

फ्रांस की अग्रणी १४ कंपनियों में से अनेक कंपनियों ने गुजरात में प्रोजेक्ट विकसित करने की प्रतिबद्धता के साथ गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री मोदी की फ्रांस के शिष्टमंडल के साथ हुई बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव महेश्वर साहू, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ए.के. शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव विजय नेहरा और दिल्ली में गुजरात के प्रधान निवासी आयुक्त भरतलाल मौजूद थे।

Delegation of 14 French companies holds discussion with Gujarat officials

Delegation of 14 French companies holds discussion with Gujarat officials

Delegation of 14 French companies holds discussion with Gujarat officials

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Women apprentices in India rise 58% over three years: TeamLease report

Media Coverage

Women apprentices in India rise 58% over three years: TeamLease report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने संस्कृत का एक सुभाषितम् साझा किया, जिसमें नागरिकों से उच्च उद्देश्य के लिए "उठो, जागो" का आग्रह किया गया है
January 13, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज संस्कृत का एक सुभाषितम् साझा किया, जिसमें नागरिकों से जागृति की भावना अपनाने का आग्रह किया गया है। सफलता तभी प्राप्त होती है जब व्यक्ति जीवन के चुनौतीपूर्ण पथ पर साहस और स्पष्टता के साथ दृढ़ता से चलता है।

श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“उत्तिष्ठत् जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत्।

क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया दुर्गं पथस्तत्वयो वदन्ति॥”