साझा करें
 
Comments
पीएम मोदी अक्षय ऊर्जा और बिजली संरक्षण को प्रोत्साहन देते हैं।
पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन को कम से कम करने के लिए सभी देशों से किया आह्वान
भारत जलवायु परिवर्तन को कम से कम करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है और ऊर्जा के स्वच्छ स्रोतों का दोहन कर रहा है

महात्मा गांधी का एक बेहद प्रसिद्ध कथन है - धरती के पास इतना है कि वह मनुष्य की जरूरत को पूरा कर सके, पर इतना नहीं कि मनुष्य के लालच को संतुष्ट कर सके।

आज जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है। पूरी दुनिया पेरिस में नवंबर 2015 के दौरान ‘कॉप-21’ सम्मेलन के लिए साथ आई। ताकि आगे कोई रास्ता तलाशा जा सके।

श्री मोदी ने महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर हमेशा एक स्वच्छ और हरी-भरी धरती बनाने की बात की, जहां धरती के संसाधनों का उपयोग मानवता के विकास के लिए हो।

उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में एक महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए सीधे अपनी निगरानी में एक जलवायु परिवर्तन विभाग बनाया। रिन्यूएबल एनर्जी और ऊर्जा की बचत पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी इन क्षेत्रों में फोकस जारी है। सभी को 24 घंटे बिजली देने के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत वैकल्पिक और रिन्यूएबल एनर्जी के साथ ही एलईडी बल्ब जैसी चीजों पर भी ध्यान दिया गया है।

‘कॉप21’ सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने ‘जलवायु न्याय’ के विचार का उल्लेख किया। इसमें दुनिया के सभी देशों से जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए योगदान करने का आह्वान किया गया। इस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस की घोषणा की। ये उन सभी देशों का एक विशाल गठजोड़ था, जिन्हें सौर ऊर्जा की अपार क्षमता का वरदान प्राप्त है। सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने उनकी किताब ‘कन्वीनिएंट एक्शन’ का अनावरण भी किया।

भारत जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने और ऊर्जा के स्वच्छ स्रोतों का उपयोग करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे हमारी धरती की सेहत में सुधार होगा और हमारी वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ियों को लाभ होगा।

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
What is the ‘Call Before u Dig’ application launched by PM Modi?

Media Coverage

What is the ‘Call Before u Dig’ application launched by PM Modi?
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM lauds feat by Border Roads Organisation of blacktopping of 278 Km Hapoli-Sarli-Huri road
March 23, 2023
साझा करें
 
Comments

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has lauded the feat by Border Roads Organisation of blacktopping of 278 Km Hapoli-Sarli-Huri road leading to Huri, one of the remotest places in Kurung Kumey district of Arunachal Pradesh, for the first time since independence.

Sharing a tweet thread by Border Roads Organisation, the Prime Minister tweeted;

“Commendable feat!”