"The delegation commended the development of Gujarat "
"They were impressed with the development of Gujarat under the leadership of Mr. Modi"

Delegation of 17 District Governors from Afghanistan pay courtesy visit to Chief Minister

श्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात के विकास और उपलब्धियों से प्रभावित

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज अफगानिस्तान से भारत में प्रशिक्षण दौरे पर आए 17 जितने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऑफिसर्स ने मुलाकात की और श्री मोदी की अगवानी में गुजरात में हुए विकास और उपलब्धियों से काफी प्रभावित हुए।

यह्य अफगानी डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों का प्रतिनिधिमंडल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडो अफगान पार्टनरशिप फ़ोर स्ट्रेंथिंग सब गवर्नेंस इन अफगानिस्तान के तत्वावधान में भारत आया हुआ है और दो दिन तक इसके सदस्यों ने अहमदाबाद और बनासकांठा का अभ्यास दौरा किया।

अफगानी प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात और भारत के प्रशासनिक तंत्र की खूबियों को अफगानिस्तान के लिए उपयोगी करार दिया।

Delegation of 17 District Governors from Afghanistan pay courtesy visit to Chief Minister

मुख्यमंत्री के साथ इस औपचारिक मुलाकात के दौरान गुजरात के विकास के रहस्यों और भूमिका जानने में इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने काफी दिलचस्पी दिखलाई। गुजरात के विकास में जनभागीदारी को प्रेरित किया गया है, जिसका सभी ने दिया।

गुजरात में डेयरी विकास की सफलता के चलते अफगानिस्तान भी डेयरी विकास और प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण करने को तत्पर है और इस बारे में सदस्यों ने गुजरात से सहयोग की अपेक्षा जतायी जिसका श्री मोदी ने प्रतिसाद दिया।

गुजरात के डिजास्टर मेनेजमेंट मिकेनिज्म द्वारा अफगानिस्तान भूकम्प पुनर्वास के लिए जो योगदान दिया उसकी रूपरेखा श्री मोदी ने पेश की और माइक्रो इरिगेशन से बनासकांठा के किसान अफगानिस्तान में टमाटर का निर्यात करते हैं, यह जानकर सभी सदस्य काफी प्रसन्न हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अग्रसचिव एके. शर्मा और सामान्य प्रशासन के अग्र सचिव पंकज कुमार उपस्थित रहे।

Delegation of 17 District Governors from Afghanistan pay courtesy visit to Chief Minister

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s digital PRAGATI

Media Coverage

India’s digital PRAGATI
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
It is a matter of immense pride for India that Archbishop George Koovakad will be created as a Cardinal by His Holiness Pope Francis: Prime Minister
December 07, 2024

The Prime Minister remarked today that it was a matter of immense pride for India that Archbishop George Koovakad will be created as a Cardinal by His Holiness Pope Francis.

The Prime Minister’s Office handle in a post on X said:

“It is a matter of immense pride for India that Archbishop George Koovakad will be created as a Cardinal by His Holiness Pope Francis.

The Government of India sent a delegation led by Union Minister Shri George Kurian to witness this Ceremony.

Prior to the Ceremony, the Indian delegation also called on His Holiness Pope Francis.

@Pontifex

@GeorgekurianBjp”