गुजरात की निर्यात सम्बन्धी स्पर्धात्मक क्षमता का विजन 2020

डॉक्युमेंट का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ईवेंट समिट के निर्यात सम्बन्धी सेमीनार में गुजरात के निर्यात सम्बन्धी स्पर्धात्मक क्षमता विजन:2020 डोक्युमेंट का विमोचन किया।

विश्व के स्पर्धात्मक बाजारों में भारत के उत्पादों के निर्यात के लिए व्युहरचना सम्बन्धी मार्गदर्शन देते हुए श्री मोदी ने कहा कि हमारे उत्पादों के लिए विश्वसनीयता वैश्विक बाजारों में खड़ी होनी चाहिए।

श्री मोदी ने मेड इन इंडिया ब्रांड इमेज खड़ी करने और भविष्य के विभिन्न मानव समाजों के उत्पादों की जरूरतों और मांगों के बारे में अभी से ही फ्युचरिस्टिक एक्सपोर्ट स्ट्रेटजी तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

गुजरात और भारत के निर्यात की प्रगति और तुलनात्मक अभ्यास करते हुए उन्होंने कहा कि मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर में हमारा प्रभाव निर्यात वृद्धि का होना चाहिए। गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी परिसर में यह सेमीनार आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक्सपोर्ट कम्पिटिटीवनेस ऑफ गुजरात विजन 2020 पुस्तक का विमोचन भी किया।

इस परिसंवाद के प्रारम्भ में फैडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट  ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख एम. रफीक ने स्वागत भाषण दिया। भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड डॉ. अनूप पुजारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। फैडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (वेस्टर्न रीजन) के रीजनल चेयरमेन अमित गोयनका ने श्री मोदी का स्मृतिभेंट प्रदान कर स्वागत किया। आभार विधि ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल और सीईओ अजय सहाय ने की।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
UPI reigns supreme in digital payments kingdom

Media Coverage

UPI reigns supreme in digital payments kingdom
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी
December 02, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एनडीए सांसदों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।